पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा में नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था, लेकिन किसी भई वार्ड पार्षद के नहीं पहुंचने पर अब समारोह टल गया है, नवनिर्वाचित पार्षदों को एसडीएम की मौजूदगी में शपथ लेनी थी. अब शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह टला
पांवटा एसडीएम लायक राम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पार्षदों को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलाया गया था, लेकिन कोई भी पार्षद नहीं पहुंचा. निर्धारित समय से 1 घंटे तक इंतजार करने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया गया है.
अब 22 जनवरी को शपथ ग्रहण
वहीं, एसडीएम ने बताया कि आज कोई भी पार्षद समारोह में शपथ ग्रहण करने के लिए नहीं पहुंचा. अब 22 जनवरी को शपथ समारोह का आयोजन होगा.