पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के यमुना नदी किनारे के पास नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरहाल, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार यमुना नदी में नहा रहे बच्चों ने नवजात का शव देखा और आसपास के लोगों के इसकी जानकारी दी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, ये अभी पता नहीं चल पाया है कि शिशु को किसने और क्यों नदी किनारे फेंका.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने कहा कि श्मशान घाट के पास यमुना नदी के किनारे कुछ बच्चों ने एक थैली में एक नवजात शिशु का शव देखा. पुलिस ने मामला दर्ज कर हर पहलू में कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब से चोरी छिपे सिरमौर में मायके लौटी बेटी, परिवार ने सूचना देकर करवाया क्वारंटाइन