पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे-707 की हालत सालों से जस की तस बनी हुई है. सड़क की हालत के बारे में विभिन्न संस्थाओं व लोगों द्वारा कई बार आवाज भी उठाई जा चुकी है, लेकिन विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. ट्रक ऑपरेटर सहित वाहन चालकों को रोजाना सड़कों पर गड्ढों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एनएच-707 की हालत इतनी दयनीय है कि ये सड़क कम तालाब ज्यादा नजर आती है. लॉकडाउन-3 में जिला प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी को ढील देने के बावजूद भी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं करवाया जा रहा है. पांवटा साहिब के सतोन टिंबी से शिलाई-रोहनाट तक एनएच की हालत खस्ता है.
ऐसे में जरुरी सेवाओं में लगी गाड़ियों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. गड्ढों के कारण गाड़ियों के टायर पंचर हो रहे हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है. सड़क से उड़ रही धूल के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ लोग भी परेशान हैं. सड़क से उड़ने वाली धूल लोगों के घरों के अंदर घुस रही है. ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया.
लोगों ने बताया कि सड़क की हालत लंबे समय से खस्ता है. सड़क पर गड्ढों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार विभाग से सड़क की मरम्मत करने की भी गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक को कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान पड़ी हुई है.
ऐसे में अगर सड़क की रिपेयरिंग का काम शुरू करवा दिया जाता तो लोगों को परेशानियां नहीं होती. विभाग के सुस्त रवैए के चलते सड़क पर चल रहे सैकड़ों वाहनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. विभाग जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करे और लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलवाए.