किन्नौर: जिला किन्नौर के वांगतू के पास पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के चलते NH-5 अवरुद्ध हो गया. ऐसे मे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. NH-5 प्राधिकरण फिलहाल NH-5 से चट्टानों को हटाने क़ा कार्य शुरू कर रहा है. जल्द ही सड़क बहाली की उम्मीद जताई जा जा रही है.
सुबह 6 बजे चट्टान गिरना हुई शुरू: जिला के वांगतू समीप आज सुबह करीब 6 बजे पहाड़ों से भयंकर चट्टानों के टूटने की आवाज आई, जिसके बाद NH-5 पर चल रहे वाहनों को आसपास के लोगों ने सतर्क कर दिया. जैसे ही पहाड़ों से चट्टान गिरना शुरू हुई उस समय रोड खाली था,इसके चलते कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन चट्टाने काफी बड़ी है जिसे NH-5 से हटाने में समय लग सकता है. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है.
पुलिस जवान और होमगार्ड तैनात: प्रशासन की ओर से मौके पर भावा नगर पुलिस थाने के कर्मचारी व होमगार्ड के जवान तैनात किये गए है ,ताकि NH-5 पर लोगों की देखरेख कर सके और पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों को भी रोका जा सके फिलहाल NH-5 पर बड़ी -बड़ी मशीनों की सहायता से NH-5 से चट्टानों को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है.
17 फरवरी को भी हुई था NH-5 बाधित: बता दें कि 17 फरवरी को भी नेशनल हाईवे-5 बाधित हो गया था. इस दौरान नेसंग झूला के पास भूस्खलन हुआ था. काफी देर तक मलबा उड़ता रहा और धूल का गुबार पूरे इलाके में फैल गया था. इसके चलते NH-5 अवरुद्ध रहा था. यहां कुछ सालों से भूस्खलन बार-बार होने से रास्ता बंद हो जाता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि लोग काफी समय से नेशनल हाईवे के बार-बार बंद होने चलते प्रशासन और सरकार से कोई स्थायी समाधान की मांग कर रहे है.