नाहन: बुधवार को सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बरागटा ने सिरमौर प्रशासन के कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों, आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने संबंधी समीक्षा की. साथ ही उन्होंने विकासात्मक योजनाओं और मुख्यमंत्री के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की. बैठक में डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने सभी का स्वागत करते हुए जिले में किए गए कार्यों को विस्तार से मुख्य सचेतक के समक्ष रखा.
कोरोना को लेकर हुई बात
मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बताया सरकार सिरमौर जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि आज आयोजित बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा की गई. इस दौरान सुझाव आए हैं कि कोरोना के कारण अवरुद्ध हुई विकास की गति को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ-साथ बैठक में कोरोना को लेकर जिले में उठाए गए कदमों को लेकर भी बात की गई.
उपायुक्त को दिया निर्देश
बरागटा ने बताया कि बैठक में इस बात का भी संज्ञान लिया गया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की गति को कैसे आगे बढ़ाया जाए. अधिकारी किस तरह इन्हें अमलीजामा पहनाते हुए विकास की गति को आगे बढ़ाएं. इस बारे में पूरी रणनीति बनाई गई. कुछ मामलों को लेकर उपायुक्त को भी उचित दिशा निर्देश जारी किए गए. बैठक में की गई विस्तृत रूप से चर्चा से मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा सिरमौर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
अधिकारियों की तारीफ भी
बैठक में अहम बात यह भी रही कि कोविड-19 के दौरान सिरमौर जिले प्रशासन के उठाए गए कदमों की मुख्य सचेतक ने प्रशंसा की.इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. साथ साथ उन्होंने कोविड-19 के दौरान सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स का भी आभार व्यक्त किया. बैठक में विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित जिले भर से आए विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : बरागटा ने कांग्रेस पर छोड़े तीखे जुबानी बाण, कहा: विपक्ष केवल झूठ का पुलिंदा