ETV Bharat / state

बरागटा ने कांग्रेस पर छोड़े तीखे जुबानी बाण, कहा: विपक्ष केवल झूठ का पुलिंदा - nahan news

बरागटा ने कांग्रेस की ओर से कोरोना की जंग के बीच कोविड फंड सहित अन्य मामलों में श्वेत पत्र जारी करने के सवाल पर कहा कि कोरोना के बीच कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस केवल हल्ला ही मचाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी है. एक एक पैसे का सरकार के पास हिसाब है.

Narendra Baragata targated congress party
नरेंद्र बरागटा
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:33 PM IST

नाहन: हिमाचल सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बुधवार को नाहन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान बरागटा विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कांग्रेस पर जमकर तीखे जुबानी बाण छोड़े. उन्होंने विपक्ष को केवल और केवल झूठ का पुलिंदा करार दिया.

बरागटा ने कांग्रेस की ओर से कोरोना की जंग के बीच कोविड फंड सहित अन्य मामलों में श्वेत पत्र जारी करने के सवाल पर कहा कि कोरोना के बीच कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस केवल हल्ला ही मचाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी है. एक एक पैसे का सरकार के पास हिसाब है.

वीडियो.

कोविड-19 फंड के लिए किसी ने कोई जबरदस्ती नहीं की और लोगों ने अपनी इच्छा अनुसार दान दिया. लिहाजा कांग्रेस के यह आरोप पूरी तरह से गलत है. मुख्य सचेतक ने कोरोना काल में विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह भी दी है. बरागटा ने कहा कि कांग्रेस को इस समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए और मुश्किल की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन विपक्ष इस समय भी राजनीति करने में लगा हुआ है, जिसे प्रदेश के लोग बिल्कुल भी माफ नहीं करेंगे.

नरेंद्र बरागटा ने कहा कि आज जरूरत है कि हम सभी को इकट्ठा होना चाहिए अगर विपक्ष को लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ है, तो जरूर मामला उठाना चाहिए, लेकिन सरकार पूरी तरीके से ठीक रास्ते पर है और ईमानदारी से अपना काम कर रही है.

नरेंद्र बरागटा ने कांग्रेस की एकजुटता पर भी सवाल उठाए. बरागटा ने कहा कि एक तरफ तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष के नेता विरोध कर रहे हैं. गड़बड़ तो बेचारे कांग्रेसियों के बीच आपस में ही है. अब हालात यह है कि जिंदा रहने के लिए कांग्रेसियों को कुछ न कुछ तो बोलना ही है.

कुल मिलाकर जहां पत्रकारवार्ता में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कोरोना काल काल में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की जमकर सराहना की. वहीं, विपक्ष को भी खरी-खोटी सुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस मौके पर नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता आदि भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: विस्फोटक खाने से घायल गाय की मौत, दिया था स्वस्थ बछड़े को जन्म

नाहन: हिमाचल सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बुधवार को नाहन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान बरागटा विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कांग्रेस पर जमकर तीखे जुबानी बाण छोड़े. उन्होंने विपक्ष को केवल और केवल झूठ का पुलिंदा करार दिया.

बरागटा ने कांग्रेस की ओर से कोरोना की जंग के बीच कोविड फंड सहित अन्य मामलों में श्वेत पत्र जारी करने के सवाल पर कहा कि कोरोना के बीच कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस केवल हल्ला ही मचाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी है. एक एक पैसे का सरकार के पास हिसाब है.

वीडियो.

कोविड-19 फंड के लिए किसी ने कोई जबरदस्ती नहीं की और लोगों ने अपनी इच्छा अनुसार दान दिया. लिहाजा कांग्रेस के यह आरोप पूरी तरह से गलत है. मुख्य सचेतक ने कोरोना काल में विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह भी दी है. बरागटा ने कहा कि कांग्रेस को इस समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए और मुश्किल की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन विपक्ष इस समय भी राजनीति करने में लगा हुआ है, जिसे प्रदेश के लोग बिल्कुल भी माफ नहीं करेंगे.

नरेंद्र बरागटा ने कहा कि आज जरूरत है कि हम सभी को इकट्ठा होना चाहिए अगर विपक्ष को लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ है, तो जरूर मामला उठाना चाहिए, लेकिन सरकार पूरी तरीके से ठीक रास्ते पर है और ईमानदारी से अपना काम कर रही है.

नरेंद्र बरागटा ने कांग्रेस की एकजुटता पर भी सवाल उठाए. बरागटा ने कहा कि एक तरफ तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष के नेता विरोध कर रहे हैं. गड़बड़ तो बेचारे कांग्रेसियों के बीच आपस में ही है. अब हालात यह है कि जिंदा रहने के लिए कांग्रेसियों को कुछ न कुछ तो बोलना ही है.

कुल मिलाकर जहां पत्रकारवार्ता में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कोरोना काल काल में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की जमकर सराहना की. वहीं, विपक्ष को भी खरी-खोटी सुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस मौके पर नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता आदि भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: विस्फोटक खाने से घायल गाय की मौत, दिया था स्वस्थ बछड़े को जन्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.