नाहन: विधायक डॉ. राजीव बिंदल सोमवार को सुरला पंचायत (MLA Bindal visit to Surla)में एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने 14.39 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोर्कापण और शिलान्यास किया.।इस दौरान डॉ. बिंदल ने 2 करोड़ की लागत से रा.व.मा.पा. सुरला में बनने वाली साइंस लैब (foundation stone of lab in Surla)भवन की की शिलान्यास पट्टिका स्थापना के साथ 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बनोग-सुरला सडक के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया. उन्होंने 39.77 लाख रुपए लागत की तारापुर-डुकी पेयजल योजना का उदघाटन भी किया.
इससे पूर्व बिंदल ने 82 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सुरला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया. विभाग के समक्ष निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य अप्रैल तक दिया गया, ताकि जनता को इस स्वास्थ्य संस्थान का लाभ शीघ्र मिल सके. डॉ. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में नाहन विधानसभा क्षेत्र और सुरला पंचायत में अभूतपूर्व विकास कार्य संपन्न हो रहे. उन्होंने कहा कि सुरला क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बनोग-सुरला सड़क का शानदार निर्माण, सुरला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण, यह सब भाजपा सरकार की देन है. उन्होंने बताया कि सुरला पंचायत के बकारला में सड़़क निर्माण जारी है. इस पर 1.25 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया जाएगा. इसके साथ ही सुरला पंचायत में पेयजल के सुधार पर एक करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : डलहौजी में बर्फबारी बनी आफत: हरियाणा से पहुंचे पर्यटकों की कार पर गिरा पेड़, बर्फ में फंसी कई गाड़ियां