ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद नाहनवासियों में खौफ, शहर में पसरा रहा सन्नाटा - नाहन में लाॅकडाउन न्यूज

उपमंडल नाहन में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर की गलियां सुनसान नजर आई और जगह-जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहा. वहीं देर रात संक्रमित महिला की मौत होने के बाद लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है.

Nahan
नाहन
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:01 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन यानी रविवार को शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं देर रात संक्रमित महिला की मौत होने के बाद क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद रही.

इलाके में लॉकडाउन के दौरान दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही. जगह-जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहा. डीसी सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि जिला में 20 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लगभग सभी लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के ज्यादा केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है.

वीडियो

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा 27 जुलाई तक नाहन में 2 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि शहर में कोरोना पॉजीटिव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: भोरंज के जोल में वीरों की शहादत को किया गया नमन

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन यानी रविवार को शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं देर रात संक्रमित महिला की मौत होने के बाद क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद रही.

इलाके में लॉकडाउन के दौरान दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही. जगह-जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहा. डीसी सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि जिला में 20 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लगभग सभी लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के ज्यादा केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है.

वीडियो

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा 27 जुलाई तक नाहन में 2 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि शहर में कोरोना पॉजीटिव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: भोरंज के जोल में वीरों की शहादत को किया गया नमन

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.