राजगढ़ः शहर की स्वच्छता एवं जन सुविधा के दृष्टिगत नगर पंचायत राजगढ़ को अटल श्रेष्ठ शहर योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ शहरी निकाय का पुरुस्कार प्रदान किया गया है. प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघर शहरी निवासियों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. जिससे आज उनके पास अपने निजी पक्के मकान उपलब्ध हैं. इसके तहत लाभार्थियों को नियमानुसार वित्तीय लाभ दिये जा चुके हैं.
शहर में हुए विकास कार्य
शहर के बीचों-बीच बहने वाले नाले तथा नालियों का चेनेलाइजेशन किया गया है. 146 शहरी निवासी जो कि खुले में शौच किया करते थे उनके लिए व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के तहत 5333 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके शौचालयों का निर्माण करवाया गया है. नेहरू ग्राउंड और राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में दो शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. शहर के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक स्थान पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है.
बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर
शहर में पार्किंग की बढ़ती समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से 2.50 बीघा भूमि का चयन किया गया है. बेरोजगार शहर निवासियों की मांग को ध्यान में रखकर नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा उनके रोजगार का सृजन करते हुए 20 दुकानों का निर्माण किया गया.
बच्चो के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रन पार्क की व्यवस्था
राजगढ़ शहर में नगर पंचायत द्वारा लगभग 15 किलोमीटर पक्की सडको तथा रास्तो का निर्माण किया गया है. खेल प्रेमियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर खेल-कूद के लिए नेहरू ग्राउंड की व्यवस्था की गई है. छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रन पार्क की व्यवस्था की गई है. शहर में आने वाले गरीब लोगों को रात्री व्यतीत करने के लिए रैन बसेरा के भवन का निर्माण किया गया है.
यह जानकारी आज नगर पंचायत में आयोजित करोना योद्धा सम्मान समारोह में सचिव नगर पंचायत राजगढ़ ने दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत राजगढ़ रूबी कक्कड़, उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, सभी नगर पंचायत सदस्यों, नगर पंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों सहित लोग शामिल थे.
एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया
एसडीएम नरेश वर्मा ने समाहरोह को संबोधित करते हुए कोरोना काल मे नगर पंचायत राजगढ़ के कर्मियों व सफाई कर्मचारियों का उनके सहयोग के लिये धन्यवाद किया तथा नगर पंचायत द्वारा किये गये कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा उन्हें इनाम भी बांटे.
ये भी पढ़ेंः शिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP के कार्यकर्ता