राजगढ़: इन दिनों पूरे प्रदेश में पंचायती राज व शहरी निकाय के चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. वहीं, नगर पंचायत राजगढ़ में आज नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
बीते 24 अगस्त को सात पार्षदों वाली नगर पंचायत में एक महिला पार्षद कांग्रेस का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई थी. भाजपा ने भी नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. नगर पंचायत में अब भाजपा सर्मथित पार्षदों की संख्या चार हो गई है.
यह प्रस्ताव 9 सितंबर को पूर्ण बहुमत से पारित हो गया. इसके बाद डीसी सिरमौर ने एसडीएम राजगढ़ को नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए अधिकृत किया. एसडीएम राजगढ़ ने 21 सितंबर को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए विशेष बैठक रखी है.