पांवटा साहिब: जिला के प्रसिद्ध नाग देवता मंदिर की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं. दोपहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.
जिला प्रशासन की लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है. रविवार को नाग देवता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को इन गड्ढों की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़क पर चिकनी मिट्टी और कीचड़ के कारण राहगीरों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है, लेकिन प्रशासन को लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है.