पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के नेशनल हाईवे पर लगे लोहे के डिवाइडर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच नगर परिषद पांवटा साहिब का बड़ा बयान सामने आया है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
स्क्रैप घोटाले के मामले मे नगर पालिका का बयान
प्रेस विज्ञप्ति में नगर परिषद पांवटा साहिब ने बताया कि तकरीबन 12 लाख रुपये के डिवाइडर नेशनल हाईवे पर लगाए गए थे. आधे डिवाइडर नेशनल हाईवे की ओर से निकाले गए थे, जबकि आधे उन्होंने बीच में छोड़ दिए थे जो कि खतरनाक साबित हो सकते थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इन्हें तेजी के साथ निकलवाया और निकालने वाले को ही यह स्क्रैप 24.50 रेट पर बेच दिया गया जो कि बाजार का रेट है.
नगर परिषद ने दिया अपना स्पष्टीकरण
हालांकि एस एस नेगी ने बताया कि अभी भी नगर पालिका पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या स्क्रैप बेचने से पहले नगर परिषद द्वारा कोई निविदा सूचना या नीलामी प्रक्रिया को अपनाया गया? इस पर एस एस नेगी ने बताया कि यह डिवाइडर खतरनाक साबित हो सकते थे और समय नहीं होने के कारण उन्हें सीधे बेच दिया गया.
ये भी पढ़ें- नाहन: युवाओं को पैराग्लाइडिंग-होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण का सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें: हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा