नाहनः भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन को 7 बाईपैप मशीनें उपलब्ध करवाई है. रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रु व वरिष्ठ मेडिकल चिकित्सक डॉ. श्याम कौशिक को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में यह बाइपैप मशीनें सौंपी.
नाहन मेडिकल काॅलेज के लिए 7 बाईपैप मशीन करवाई उपलब्ध
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत नाहन मेडिकल काॅलेज के लिए 7 बाईपैप मशीन उपलब्ध करवाई गई है. मेडिकल काॅलेज में बाईपैप मशीनों को लेकर काफी समय से डिमांड आ रही थी, जिसे आज पूरा किया गया है. कश्यप ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार, संगठन और पार्टी नेतागण इस बात को लेकर लगाकार प्रयासरत है कि किसी तरह की कोई दिक्कत स्वास्थ्य संस्थानों में न आएं. उस दृष्टि से सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है.
कोरोना की लड़ाई में मिलेगी मदद
इसी कड़ी में नाहन मेडिकल काॅलेज को यह बाईपैप मशीनें सौंपी गई है. कश्यप ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की इस लड़ाई को हम सब मिलकर जीतेंगे. कोरोना को हराना है, जिसके लिए पार्टी के सभी लोग एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं.
बता दें कि बाईपैप का काम वेंटिलेटर की तरह ही होता है. यह मशीन ज्यादा प्रेशर के साथ ऑक्सीजन को फेफड़े के अंदर धकेलती है, जिससे मरीज सांस न भी ले पाए तो उसे बराबर ऑक्सीजन मिलती रहती है. लिहाजा कोरोना की इस जंग में उपलब्ध करवाई गई बाईपैप मशीनें काफी लाभदायक साबित होंगी.
ये भी पढ़ें: गरीब परिवार का सहारा बना ये शख्स, लोगों से की ये अपील