पांवटा साहिब: देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-72 पर शमशेरपुर में एक कार में अचानक आग लग जाने का मामला सामने आया है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि कार में आग लगते ही लोगों में दहशत मच गई थी.
अचानक लगी चलती कार में आग
मिली जानकारी के अनुसार रात के समय देहरादून से हरियाणा की तरफ कार में एक परिवार पांवटा साहिब की ओर जा रहा था. तभी अचानक बीच सड़क पर चलती कार में पांवटा साहिब के समीप शमशेरपुर में हरियाणा नंबर की कार में आग लग गई. गनीमत यह रही की आग सवार किसी शख्स को कुछ नहीं हुआ. समय रहते सबने कार से निकल जान बचाई.
लोगों के सहयोग से आग पर काबू
आगजनी की घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ वहां लग गई. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जांच में अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पांवटा थाना प्रभारी ने की पुष्टि
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस जांच कर रही है कि कार में आग किन कारणों से लगी है. वहीं, मौके पर मौजूद एक समाजसेवी जसवीर सिंह हंस ने बताया कि आसपास के लोगों के सहयोग से आग काबू पाया गया.
ये भी पढ़ेंः- आज कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, शिमला में इन तीन स्थानों पर होगा ड्राई रन