नाहन: तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे संवेदनशील जिलों में से एक सिरमौर में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत तीसरी आंख के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक पुख्ता किया जा रहा है. जिले में चिन्हित स्थलों पर 14 और एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. जबकि अन्य 50 सीसीटीवी की प्रपोजल पुलिस मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भी भेजी गई है.
पड़ोसी राज्यों की सीमाओं, मुख्य चौराहों सहित अन्य जिलों के साथ लगते चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर अब तक सीसीटीवी की संख्या 333 तक पहुंच गई है, यानी इतने कैमरों से पुलिस जिले भर में हरेक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. सीसीटीवी से यातायात व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है.
क्या कहते हैं एसपी सिरमौर: एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिला की सीमाओं, मुख्य चौराहों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सिरमौर में पहले से 319 सीसीटीवी क्रियाशील है. इन कैमरों की मदद से पुलिस को काफी मदद मिलती रही है. अपराध व यातायात व्यवस्था सहित हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में अन्य महत्वपूर्ण चिन्हित स्थालों को भी सीसीटीवी की जद में लाने का प्रयास किया जा रहा है. 14 और सीसीटीवी विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 50 सीसीटीवी की प्रपोजल स्वीकृति के लिए भेजी गई है. उन्होंने कहा कि नए सीसीटीवी लगने से भी अपराधों की जांच इत्यादि में सहायता मिलेगी, तो वहीं यातायात नियमों की पालना में भी यह सहायक सिद्ध होंगे.
225 किलोमीटर की सीमा 3 राज्यों में हैं सटी: बता दें कि सिरमौर जिले की 225 किलोमीटर की सीमाएं 3 राज्यों के साथ सटी हैं. इसमें 223 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगती हैं. शेष 2 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश को भी छूता है. ऐसे में अपराध की दृष्टि से यह जिला संवेदनशील श्रेणी में आ जाता है. यही वजह है कि सीसीटीवी से भी सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक चाकचौबंद करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में नतीजों से पहले भाजपा-कांग्रेस की बागियों पर नजर, पहले पार्टी से निकाला अब मनाने में जुटे दल