सिरमौरः प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए लिए आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. पच्छाद विधानसभा के राजगढ़ की बात करें तो यहां 51 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें वैद्य सूरत सिंह सम्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है.
आदर्श मतदान केंद्र में रेड कारपेट बिछाकर आने वाले मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है, इसके अलावा परिसर में धूप से बचने के लिए टेंट और कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
बता दें की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 73919 पुरुष और महिला वोटर हैं, जिनमें से 37730 पुरुष वोटर 36189 महिला वोटर हैं. कुल 133 बूथों में 13 संवेदनशील बूथ और 2 महिला बूथ भी हैं. मतदान के लिए 800 कर्मचारी और सुरक्षा के लिए 200 जवान भी तैनात किए गए हैं.