सरकाघाट/मंडीः हिमाचल से ताल्लुक रखने वाली मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ने मंगलवार को कंगना रनौत ने जन्मदिवस मनाया. मंडी में उनके घर पर क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कंगना के घर दभोई जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात करते हुए उन्हें कंगना के जन्मदिन की बधाई दी.
विधायक ने इस मौके पर माता-पिता से मिलकर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कंगना के नाम की घोषणा को लेकर परिजनों को शुभकामनाएं दीं. कंगना रनौत के जन्मदिवस पर उनके माता-पिता पैतृक गांव दभोई गए थे. जहां उन्होंने कुलदेवी के दर्शन भी किए.
कंगना रनौत को चौथी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
कंगना रनौत को उनके अभिनय के लिए चौथी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर धन्यवाद देते हुए एक वीडियो पोस्ट भी किया. इस वीडियो में कंगना ने कहा कि दोनों फिल्म के कलाकारों और क्रू-मेंबर्स के बिना उनकी जीत संभव नहीं होती.
ये भी पढ़ेंः- कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा