नाहन: धर्मशाला में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जा रही इन्वेस्टर मीट पर जमकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए इन्वेस्टर मीट पर कई सवाल खड़े करते हुए जमकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है.
कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन्वेस्टर मीट आयोजित कर रहे हैं. कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस कदम का विरोध नहीं करती, लेकिन जिस प्रकार से पैसा खर्चा किया जा रहा है हम उसका विरोध जरूर करते हैं.
विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि इस इन्वेस्टर मीट केवल राजनीतिक ड्रामा बनाने की कोशिश की जा रही है. हिमाचल प्रदेश में पुराने उद्योग जो चल रहे हैं, उन्हें कैसे रोका जाए और क्या उन्हें लाभ दिया जाए, इसकी और प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार कह रही है कि 83 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं, लेकिन एमओयू तो केवल एक कागज का टुकड़ा है और इससे उद्योग नहीं आ जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश की जमीनें बेचने का प्रयास कर रही है और सेक्शन 118 की धाराओं को कमजोर करके बाहर के लोगों को जमीनें बेचने का प्रयास किया जा रहा है, उसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है.
ये भी पढ़ें- रामपुर में होगी मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, 6 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा