नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के सर्किट हाउस में 2 अलग-अलग सूक्ष्म कार्यक्रमों में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने स्टाफ नर्सों और आशा वर्कर्स को सम्मान देकर कोरोना की इस संकट की घड़ी में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए आभार व्यक्त किया.
दरअसल विधायक बिंदल ने आशा वर्कर्स को जहां सुरक्षा के मद्देनजर विशेष किट प्रदान कर उनकी सेवाओं की सराहना की, तो वहीं स्टाफ नर्सिज को च्यवनप्राश भेंट करते हुए कहा कि हमारी नर्सिज बहनें क्रिटिकल केयर की बैक-बोन हैं.
आशा वर्करों और नर्सिज को किट देकर सम्मानित किया गया
मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि आज हमें खुशी है कि नर्सिंग सप्ताह के मौके पर नर्सिज के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें छोटी सी भेंट के रूप में च्यवनप्राश दिया गया. इसी प्रकार आशा वर्कर बहनें, जोकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा रही हैं, उन्हें भी एक किट देकर सम्मानित किया गया है, जिसमें च्यवनप्राश, ऑक्सीमीटर, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर व अन्य समान शामिल हैं.
नर्सिज व आशा वर्करों का आभार
विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि आज 150 नर्सिज और 101 आशा वर्कर बहनों को सम्मान स्वरूप यह किट भेंट स्वरूप प्रदान की गई है. उन्होंने कोरोना संकटकाल में अपनी सेवाएं दे रही नर्सिज व आशा वर्करों का आभार भी व्यक्त किया.
इस दौरान जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर, बीएमओ धगेड़ा डॉ. मोनिषा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रु, मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक सहित आशा वर्कर्स व नर्सिंग एसोसिएशन की सदस्य मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग जारी: सिरमौर में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आगे आए युवा