ETV Bharat / state

पांवटा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, फॉरेस्ट गार्ड पर किया हमला

author img

By

Published : May 19, 2020, 5:12 PM IST

पांवटा साहिब में यमुना नदी में फॉरेस्ट गार्ड और अन्य वनकर्मियों पर उत्तराखंड से अवैध खनन करने आए ट्रैक्टर ने जानलेवा हमला किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Mining mafia attacked forest guard in Paonta
पांवटा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

पांवटा साहिब: एक ओर कोरोना वायरस के कारण देश भर मेंं लॉकडाउन लागू है वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पांवटा साहिब में यमुना नदी में फॉरेस्ट गार्ड और अन्य वनकर्मियों पर उत्तराखंड से अवैध खनन करने आए ट्रैक्टर सवार ने जानलेवा हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब में मंगलवार सुबह गश्त के दौरान भंगाणी रेंज की यमुना बीट के फॉरेस्ट गार्ड धनवीर सिंह, वनकर्मी किशन और अन्य वनकर्मियों ने यमुना नदी में उत्तराखंड से अवैध खनन को आए ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की. इस पर ट्रैक्टर में मौजूद लोगों ने वनरक्षकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी ट्रैक्टर को उत्तराखंड की ओर भगा ले गए.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर पांवटा डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि हमला करने वाले खनन माफियाओं पर वन विभाग द्वारा सिंघपुरा चौकी के संज्ञान में मामला लाया गया है. जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, डीएफओ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल फॉरेस्ट गार्ड का सिविल अस्पताल पांवटा में उपचार करवाया जा रहा है. फॉरेस्ट गार्ड की स्थिति फिलहाल ठीक है.

ये भी पढ़ें: 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने पर हमीरपुर में हड़कंप, 5 पंचायतों के 12 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

पांवटा साहिब: एक ओर कोरोना वायरस के कारण देश भर मेंं लॉकडाउन लागू है वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पांवटा साहिब में यमुना नदी में फॉरेस्ट गार्ड और अन्य वनकर्मियों पर उत्तराखंड से अवैध खनन करने आए ट्रैक्टर सवार ने जानलेवा हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब में मंगलवार सुबह गश्त के दौरान भंगाणी रेंज की यमुना बीट के फॉरेस्ट गार्ड धनवीर सिंह, वनकर्मी किशन और अन्य वनकर्मियों ने यमुना नदी में उत्तराखंड से अवैध खनन को आए ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की. इस पर ट्रैक्टर में मौजूद लोगों ने वनरक्षकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी ट्रैक्टर को उत्तराखंड की ओर भगा ले गए.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर पांवटा डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि हमला करने वाले खनन माफियाओं पर वन विभाग द्वारा सिंघपुरा चौकी के संज्ञान में मामला लाया गया है. जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं, डीएफओ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल फॉरेस्ट गार्ड का सिविल अस्पताल पांवटा में उपचार करवाया जा रहा है. फॉरेस्ट गार्ड की स्थिति फिलहाल ठीक है.

ये भी पढ़ें: 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने पर हमीरपुर में हड़कंप, 5 पंचायतों के 12 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.