पांवटा सहिब: माइनिंग विभाग पांवटा सहिब की टीम बीते तीन दिनों से लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. माइनिंग विभाग की टीम ने गिरी नदी और यमुना नदी के बाद बाता नदी में खनन कर रहे माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस दौरान माइनिंग विभाग ने खनन माफियाओं से करीब 70 हजार का जुर्माना भी वसूला.
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम ने बताया कि जिला माइनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज के आदेशों के बाद खनन माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. माइनिंग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गिरी नदी में 20 हजार रुपये का जुर्माना, शनिवार को यमुना नदी में 40 हजार रुपये का जुर्माना और आज रविवार को बाता नदी के समीप 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
नदियों में अवैध खनन कर रहे माफियाओं की से जुड़ी लगातार शिकायतें मिलने के बाद माइनिंग विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग हरकत में आया गया है और खनन माफियाओं पर लगाम कसना शुरू कर दिया है. अब तक पुलिस विभाग तीन लाख का जुर्माना माफियाओं से वसूल चुका है और वन विभाग की टीम भी एक लाख का जुर्माना वसूल चूकी है.
पढ़ें: रेणुका जी में पहली बार आयोजित हुए HPAS एग्जाम, 120 बच्चों ने लिया भाग