पांवटा साहिब: माइनिंग विभाग की टीम ने गिरी व यमुना नदी से अवैध तरीके से रेत बजरी ला रहे ट्रक चालकों पर शिकंजा कसा है. माइनिंग विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग विश्वकर्मा चौक पर नाका लगाकर ट्रकों के दस्तावेज चेक किए और ट्रक व ट्रैक्टर से 40,000 रुपये का जुर्माना वसूला.
ट्रक और ट्रैक्टर चालक से वसूला जुर्माना
जानकारी मुताबिक माइनिंग विभाग की एक टीम ने मंगलवार देर रात नाका लगाकर एक ट्रक चालक से 30 हजार रुपये और 2 ट्रैक्टर चालकों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. गौरतलब है कि यमुना और गिरी नदी से 400 से अधिक गाड़ी रोजाना उत्तराखंड बजरी पहुंचाते हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मंगत राम ने बताया कि हमें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ ट्रक चालक अवैध माइनिंग में संलिप्त हैं. कुछ दिन पहले भी हमने नाकाबंदी की थी, परंतु तब सफलता नहीं मिली थी. मंगलवार रात भी हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कई ट्रक चालक रेत लेकर उत्तराखंड बॉर्डर की ओर रवाना हो रहे हैं. माइनिंग विभाग विश्वकर्मा चौक के समीप नाका लगाकर ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के SDO और JE के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ेंः- चंबा: बगीचे में सेब के पौधों पर खिले फूल, बागवान को इस बार बंपर फसल की उम्मीद