पांवटा साहिब: श्री सत्यानंद गोधाम के सदस्यों ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है. गोधाम के सदस्य गौ सेवा के साथ-साथ लोगों को गंदगी से निजात दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. गोधाम के सदस्य रोजाना शाम में रेहड़ी-फड़ी संचालकों से संपर्क कर फल सब्जियों के वेस्ट को इकट्ठा कर गाड़ियों के माध्यम से गोधाम पहुंचा रहे हैं. इस वेस्ट को गोवंशों के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
पांवटा साहिब में गंदगी का आलम किसी से छुपा नहीं है. यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आते हैं. तो वहीं सड़कों पर खराब सब्जियां और फल भी बिखरे पड़े होते हैं. भले ही नगर परिषद के कर्मचारी रोजाना शहर में सफाई करते हैं. इसके बावजूद फलों और सब्जियों की बदबू से लोग परेशान हो रहे थे.
गर्मी में बढ़ता है बीमारियों का खतरा
गर्मी का मौसम आते ही तो कई बीमारियां और फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समाजसेवी सचिन ओबरॉय ने एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत रोजाना देर शाम सचिन ओबरॉय शहर के फल सब्जियों विक्रेताओं के यहां पहुंच कर खराब सब्जियों और फलों को इकट्ठा कर गौशाला में पहुंचाते हैं.
लोगों को मिल रही मुक्ति
सचिन और उनकी टीम का कहना है कि इस मुहिम के माध्यम से एक ओर शहर में रह रहे लोगों को गंदगी से मुक्ति मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर गोधाम के सदस्यों को गोवंशों की सेवा का मौका मिल रहा है. सचिन की इस पहल से शहरवासी खुश हैं.