राजगढ़ः भाट ब्राह्मण कल्याण सभा की राजगढ़ ईकाई ने आज बैठक का आयोजन किया. इस बैठक की अध्यक्षता ईकाई के अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने की. बैठक में सरकार का धन्यवाद किया गया.
ओबीसी प्रमाणपत्र की समय अवधि को बढ़ाने के निर्देश
सभा ने ओबीसी प्रमाणपत्र की समय अवधि एक साल से बढ़ा कर पांच साल करने की मांग पर मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये हैं.
पंचायत चुनाव के लिए ओबीसी को आरक्षण की मांग
इसके साथ-साथ सरकार से यह भी मांग की गई कि पंचायत चुनाव के लिए ओबीसी को भी आरक्षण दिया जाये. इस बैठक में राजगढ़ क्षेत्र में जोन के गठन की प्रक्रिया को गति देने व इसको जल्द पूरा करने पर बल दिया गया. इसके अलावा बैठक में आगामी गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई.
पढ़ें: बजट सत्र: सदन में गतिरोध जारी, चौथे दिन भी विपक्ष ने किया वॉकआउट
पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर