ETV Bharat / state

हिमाचल के जंगलों में औषधीय पौधों का खजाना अपार, बिना दोहन सब बेकार - प्रदेश सरकार

सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में अमलतास जैसे औषधीय पौधे हैं, जो विभाग की सूची में न होने के कारण हर साल बर्बाद हो रहे हैं. इनमें अनेक पौधे ऐसे भी हैं, जोकि अनेक रोगों का रामबाण इलाज माने जाते हैं.

medicinal plants
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:11 AM IST

नाहन: देवभूमि हिमाचल के जंगलों में औषधीय पौधों सहित जड़ी बूटियों का अपार खजाना मौजूद है लेकिन बिना दोहन के यह बेकार हो रहा है. हालांकि वन विभाग औषधीय पौधों पर गोलमोल जवाब देकर दोहन की बात तो कर रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

दरअसल सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में अमलतास जैसे औषधीय पौधे हैं, जो विभाग की सूची में न होने के कारण हर साल बर्बाद हो रहे हैं. अमलतास जिला के मैदानी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है लेकिन हर साल ये ऐसे ही सड़कों के किनारे बर्बाद हो जाता है. विभाग को इस तरह के पौधों की और भी ध्यान देने की जरूरत है. सड़क के हर मोड़ पर अमरतास के पेड़ लहराते हुए देखे जा सकते हैं.

medicinal plants
औषधीय पौधे

यही नहीं सिरमौर जिला के अनेक जंगलों में भी दुर्लभ औषधीय पौधे पाए जाते हैं. विशेषकर गर्मियों और बरसात में ये पौधे निखर कर सामने आते हैं. इनमें कई पौधे ऐसे भी हैं, जोकि अनेक रोगों का रामबाण इलाज माने जाते हैं. जिला के जंगलों में आंवला, बेहड़ा, कश्मल जैसे औषधीय पौधे भी मिलते हैं. हालांकि इनके महत्व को देखते हुए वन विभाग इन पौधों का उचित दोहन करने की बात तो कहता है लेकिन जमीनी स्तर पर प्रयास नाकाफी दिखाई देते हैं.

औषधीय पौधे

वन विभाग के डीएफओ प्रदीप शर्मा का कहना है कि विभाग की नर्सरियों में भी अमलतास के पौधे लगाए जाते हैं और इसका पौधारोपण भी किया जाता है. जहां तक इसके दोहन का सवाल है तो सरकार ने कई कमेटियां बनाई हैं, जोकि औषधीय पौधों पर काम कर रही है, लेकिन ज्यादातर स्थानीय लोग ही अमलतास का इस्तेमाल कर रहे हैं. बड़े स्तर पर इसके दोहन का मामला नोटिस में नहीं है.

medicinal plants
औषधीय पौधे

कुल मिलाकर जानकारों का भी मानना है कि यदि ऐसे औषधीय पौधों का सही ढंग से दोहन किया जाए, तो बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन भी खुल सकते हैं. लोग भी चाहे तो विभाग की नर्सरियों से अमलतास के पौधे प्राप्त कर सकते हैं. कई बीमारियों में इसका इस्तेमाल होता है.

ये भी पढे़ं - किन्नौर का ऐसा गांव जिसे दुश्मन कभी नहीं देख पाए, आज भी धरती के नीचे बसती है अलग दुनिया!

नाहन: देवभूमि हिमाचल के जंगलों में औषधीय पौधों सहित जड़ी बूटियों का अपार खजाना मौजूद है लेकिन बिना दोहन के यह बेकार हो रहा है. हालांकि वन विभाग औषधीय पौधों पर गोलमोल जवाब देकर दोहन की बात तो कर रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

दरअसल सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में अमलतास जैसे औषधीय पौधे हैं, जो विभाग की सूची में न होने के कारण हर साल बर्बाद हो रहे हैं. अमलतास जिला के मैदानी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है लेकिन हर साल ये ऐसे ही सड़कों के किनारे बर्बाद हो जाता है. विभाग को इस तरह के पौधों की और भी ध्यान देने की जरूरत है. सड़क के हर मोड़ पर अमरतास के पेड़ लहराते हुए देखे जा सकते हैं.

medicinal plants
औषधीय पौधे

यही नहीं सिरमौर जिला के अनेक जंगलों में भी दुर्लभ औषधीय पौधे पाए जाते हैं. विशेषकर गर्मियों और बरसात में ये पौधे निखर कर सामने आते हैं. इनमें कई पौधे ऐसे भी हैं, जोकि अनेक रोगों का रामबाण इलाज माने जाते हैं. जिला के जंगलों में आंवला, बेहड़ा, कश्मल जैसे औषधीय पौधे भी मिलते हैं. हालांकि इनके महत्व को देखते हुए वन विभाग इन पौधों का उचित दोहन करने की बात तो कहता है लेकिन जमीनी स्तर पर प्रयास नाकाफी दिखाई देते हैं.

औषधीय पौधे

वन विभाग के डीएफओ प्रदीप शर्मा का कहना है कि विभाग की नर्सरियों में भी अमलतास के पौधे लगाए जाते हैं और इसका पौधारोपण भी किया जाता है. जहां तक इसके दोहन का सवाल है तो सरकार ने कई कमेटियां बनाई हैं, जोकि औषधीय पौधों पर काम कर रही है, लेकिन ज्यादातर स्थानीय लोग ही अमलतास का इस्तेमाल कर रहे हैं. बड़े स्तर पर इसके दोहन का मामला नोटिस में नहीं है.

medicinal plants
औषधीय पौधे

कुल मिलाकर जानकारों का भी मानना है कि यदि ऐसे औषधीय पौधों का सही ढंग से दोहन किया जाए, तो बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन भी खुल सकते हैं. लोग भी चाहे तो विभाग की नर्सरियों से अमलतास के पौधे प्राप्त कर सकते हैं. कई बीमारियों में इसका इस्तेमाल होता है.

ये भी पढे़ं - किन्नौर का ऐसा गांव जिसे दुश्मन कभी नहीं देख पाए, आज भी धरती के नीचे बसती है अलग दुनिया!

Intro:नाहन। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जंगलों में औषधीय पौधों सहित जड़ी बूटियों का अपार खजाना मौजूद है। मगर बिना दोहन के ये सब बेकार हो रहा है। हालांकि वन विभाग औषधीय पौधों पर गोलमोल जवाब देकर दोहन की बात तो कर रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। 


Body:दरअसल बात अगर सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों की ही करें तो अमलतास जैसे औषधीय पौधे भी है, जो विभाग की सूची में न होने के कारण हर वर्ष बर्बाद हो रहे हैं। अमलतास जिला के मैदानी क्षेत्रों में बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है, लेकिन हर वर्ष यह ऐसे ही सड़कों के किनारे बर्बाद हो जाता है। विभाग को इस तरह के पौधों की और भी ध्यान देने की जरूरत है। सड़क के हर मोड़ पर अमरतास के पेड़ लहराते हुए देखे जा सकते है। 
यही नहीं सिरमौर जिला के अनेक जंगलों में भी दुर्लभ औषधीय पौधे पाए जाते हैं। विशेषकर गर्मियों व बरसात में ये पौधे निखर कर सामने आते हैं। इनमें अनेक पौधे ऐसे भी हैं, जोकि अनेक रोगों का रामबाण इलाज माने जाते हैं। जिला के जंगलों में आंवला, बेहड़ा, कश्मल जैसे औषधीय पौधे भी मिलते हैं। हालांकि इनके महत्व को देखते हुए वन विभाग इन पौधों का उचित दोहन करने की बात तो कहता है, लेकिन जमीनी स्तर पर प्रयास नाकाफी दिखाई देते है। 
उधर वन विभाग के डीएफओ प्रदीप शर्मा का कहना है कि अमलतास एक औषधीय पौधा है, जोकि जिला के मैदानी इलाकों में बेहद अधिक मात्रा में पाया जाता है। वन विभाग की नर्सरियों में भी अमलतास के पौधे लगाए जाते हैं। इसका पौधारोपण भी किया जाता है। लोग भी चाहे तो विभाग की नर्सरियों से अमलतास के पौधे प्राप्त कर सकते है। कई बीमारियों में इसका इस्तेमाल होता है। जहां तक इसके दोहन का सवाल है तो सरकार ने कई कमेटियां बनाई है, जोकि औषधीय पौधों पर काम कर रही है। मगर अमलतास तो स्थानीय लोग ही अपने इस्तेमाल के लिए प्रयोग कर रहे हैं। बड़े स्तर पर इसके दोहन का मामला नोटिस में नहीं है। 
बाइट: प्रदीप कुमार, डीएफओ हैडक्वार्टर, वन विभाग नाहन 


Conclusion:कुल मिलाकर जानकारों का भी मानना है कि यदि ऐसे औषधीय पौधों का सही ढंग से दोहन किया जाए, तो बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन भी खुल सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.