नाहन: प्रदेश भर में जहां ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं, सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से किसान मायूस हैं और उन्हें अपनी फसलों की चिंता सता रही है. इसी समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग ने किसानों को कुछ कार्य करने की सलाह दी है, ताकि कोहरे से उनकी खेती और बगीचों को नुकसान न पहुंचे.
कृषि विभाग जिला सिरमौर के उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक ने बताया कि अगर कोहरा कई दिन रहता है, तो यह फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है और इस दौरान गेहूं आदि की फसलें पीली पड़ने लगती हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोहरा प्रभावित क्षेत्र में खेतों में नियमित सिंचाई की जाती है, तो कोहरे का असर कम हो जाता है साथ ही खेतों में धूआं करने से भी कोहरा का प्रभाव कम हो जाता है.
डॉ. राजेश कौशिक ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह विभग की तरफ से जारी किए गए उपायों को प्रयोग में लाकर कोहरे से अपनी फसल बचा सकते हैं. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा इस साल जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में काफी अधिक कोहरा पड़ रहा है, जिससे किसानों के साथ-साथ आम आदमी को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: जल्द मिलेंगे प्रदेश को 10 अटल आदर्श विद्या केंद्र, 4 स्कूलों का काम हो चुका है शुरू