ETV Bharat / state

नगर परिषद पांवटा ने मनाई गांधी जयंती, चिल्ड्रन पार्क में गांधी मूर्ति पर चढ़ाए फूल - MC Paonta celebrated Gandhi Jayanti

पूरे देश में शुक्रवार को गांधी जयंती मनाई जा रही है. पांवटा साहिब में भी नगर परिषद ने चिल्ड्रन पार्क में गांधी मूर्ति पर फूल चढ़ाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पांवटा नगर परिषद के अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे.

Gandhi Jayanti celebration in Children Park
महात्मा गांधी जयंती
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:42 PM IST

पांवटा साहिब: पूरे देश में शुक्रवार को गांधी जयंती मनाई जा रही है. पांवटा साहिब में भी नगर परिषद ने चिल्ड्रन पार्क में गांधी मूर्ति पर फूल चढ़ाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पांवटा नगर परिषद के अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कहा कि गांधी जयंती पर आज महात्मा गांधी को याद किया गया और उन्हें फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान पांवटा साहिब के 13वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छता को लेकर चलाया गया ये अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में कहीं भी गंदगी ना नजर आए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.

वीडियो

गौरतलब है कि 2 अक्तूबर यानी आज पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जा रही है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्तूबर 1869 को पोरबंदर में हुआ था. पोरबंदर के दीवान करमचंद गांधी और उनकी चौथी पत्नी पुतलीबाई का बेटा ही आगे चलकर महात्मा बना. शुरुआती पढ़ाई पोरबंदर में हुई और फिर राजकोट में.

1883 में 13 साल की उम्र में कस्तूरबा से शादी हो गई. 1888 में वकालत पढ़ने इंग्लैंड गए. लौटकर बम्बई में वकालत शुरू की, लेकिन चली नहीं. इसी दौरान 1893 में गुजराती व्यापारी शेख अब्दुल्ला के बुलावे पर दक्षिण अफ्रीका गए और वहीं के हो गए. डरबन से प्रिटोरिया जा रहे थे, तब फर्स्ट क्लास का टिकट होने के बावजूद एक गोरे ने उन्हें रात को ट्रेन से उतार दिया. स्टेशन पर रात बितानी पड़ी. इसने उन्हें भारतीयों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी.

ये भी पढ़ें: शिमला में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, सीएम जयराम ने किया नमन

पांवटा साहिब: पूरे देश में शुक्रवार को गांधी जयंती मनाई जा रही है. पांवटा साहिब में भी नगर परिषद ने चिल्ड्रन पार्क में गांधी मूर्ति पर फूल चढ़ाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पांवटा नगर परिषद के अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कहा कि गांधी जयंती पर आज महात्मा गांधी को याद किया गया और उन्हें फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा कि इस दौरान पांवटा साहिब के 13वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छता को लेकर चलाया गया ये अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में कहीं भी गंदगी ना नजर आए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.

वीडियो

गौरतलब है कि 2 अक्तूबर यानी आज पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जा रही है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्तूबर 1869 को पोरबंदर में हुआ था. पोरबंदर के दीवान करमचंद गांधी और उनकी चौथी पत्नी पुतलीबाई का बेटा ही आगे चलकर महात्मा बना. शुरुआती पढ़ाई पोरबंदर में हुई और फिर राजकोट में.

1883 में 13 साल की उम्र में कस्तूरबा से शादी हो गई. 1888 में वकालत पढ़ने इंग्लैंड गए. लौटकर बम्बई में वकालत शुरू की, लेकिन चली नहीं. इसी दौरान 1893 में गुजराती व्यापारी शेख अब्दुल्ला के बुलावे पर दक्षिण अफ्रीका गए और वहीं के हो गए. डरबन से प्रिटोरिया जा रहे थे, तब फर्स्ट क्लास का टिकट होने के बावजूद एक गोरे ने उन्हें रात को ट्रेन से उतार दिया. स्टेशन पर रात बितानी पड़ी. इसने उन्हें भारतीयों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी.

ये भी पढ़ें: शिमला में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, सीएम जयराम ने किया नमन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.