सिरमौर: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फिर उठाया मुख्यमंत्री वीरभद्र पर सबाल कहा पूर्व सरकार ने बिना प्लानिंग के कई विद्यालय और कॉलेज तो खोले लेकिन सुविधाएं देना भूल गए.
मामला नघेता का है, जब पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री से पछा कि बच्चों के खुले आसमान तले बैठने की वजाह कया है और स्कूलों में कमरे ना होने के कारण बच्चे बाहर बैठने को मजबूर कयों हैं. सुरेश भारद्वाज ने इस समस्या का सीधा निशाना पिछली सरकार पर लगाया. मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने बिना किसी प्लानिंग के कई स्कूल और कॉलेज खोल दिए थे लेकिन हमारी सरकार स्कूलों में हर प्रकार की सुविधाएं पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है.
आपको बता दें, कि जिला सिरमौर कि कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर स्कूलों में भवनों की कमी के कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ता है. बारिश के मौसम में एक कमरे में तीन से चार क्लासें एक साथ बिठाई जा रही हैं.