पांवटा साहिब: प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर की कमी से जूझना पड़ रहा है. सैनिटाइजर और मास्क की भारी डिमांड होने के बावजूद भी बाजारों में यह उपलब्ध नहीं हैं. वहीं सिरमौर की माजरा पंचायत के प्रधान विजेश गोयल ने इस समस्या से निपटने का उपाए ढूंढ लिया है.
बता दें कि माजरा पंचायत के प्रधान विजेश गोयल इन दिनों अपने गांव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दर्जी से मास्क बनवा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों को यह मास्क निशुल्क दिए जा रहे हैं.
ग्राम पंचायत माजरा के प्रधान की इस पहल को लोग सराह रहे हैं. विजेश गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि करोना वायरस से बचाव के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में जरूर हिस्सा लें और घर से बाहर ना निकले और शाम के समय घर की बालकनी में खड़े होकर जोर-जोर से तालियां बजाए और साथ ही करोना वायरस से लड़ने में देश का सहयोग करें.
इस मुहिम में मास्क बनाने वाले दर्जी नीरज ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी मास्क तैयार कर रहे हैं. इस काम में वह दोनों शिद्दत से लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गग्गल हवाई अड्डे पहुंची विदेशी महिला, पुलिस ने आइसोलेशन वार्ड में किया शिफ्ट