पांवटा साहिब: गिरीपार क्षेत्र के तहत आने वाली कोटगा पंचायत के शामोईला गांव में पंचायत प्रधान द्वारा बनाए जा रहे महिला मंडल भवन का काम अधर में लटका हुआ है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की अपील की है.
स्थानीय निवासी दयाराम ने बताया कि एक साल पहले महिला मंडल भवन का निर्माण का कार्य पंचायत प्रधान द्वारा एक साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक भवन का कार्य पूरा नहीं हुआ है. जिससे ग्रामीणों को बारिश होने पर शादी, पार्टियों का आयोजन खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा नेताओं से गुहार लगाने के बाद विधायक हर्षवर्धन चौहान द्वारा सार्वजनिक भवन बनाने का आश्वासन दिया गया था.
स्थानीय निवासी दिलीप चौहान ने बताया कि विधायक हर्षवर्धन चौहान द्वारा एक लाख की राशि महिला मंडल भवन को बनाने के लिए दी गई थी, जिसमें से कुछ राशि मटेरियल ढुलाई के लिए खर्च की गई है, जबकि अभी मजदूरों की दिहाडी देना बाकी है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान इस संबंध में अवगत कराने पर भी आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बारिश के मौसम में अपने कार्यक्रम खुले आसमान में करने पड़ते हैं.
खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में अभी आया है और इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता व सेक्टरी सहित प्रधान को सूचित किया जाएगा, ताकि बरसात के बाद ये कार्य पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि अगर इसमें फंड की कमी भी होगी तो फंड का प्रबंध भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरकाघाट की जैहमत पंचायत में फुटब्रिज का निर्माण कार्य अधर में लटका