राजगढ़ः नगर पंचायत राजगढ़ के नेहरू मैदान में निर्मित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी शेड में पड़े गंदगी से लोग परेशान हैं. इससे पार्क में खेलने वाले बच्चे, खिलाड़ियों और आसपास के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
गौर रहे कि नगर पंचायत में गीले और सूखे कचरे को अलग करने के लिए एक शेड का निर्माण कराना था. यहां के एकमात्र खेल मैदान में ही इस शेड को बना दिया गया है. लोगों का कहना है कि खेल मैदान में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी शेड का निर्माण करना गलत है. ये निर्णय सरासर गलत है. स्थानीय लोगों ने एसडीएम राजगढ़ के माध्यम से उपायुक्त जिला सिरमौर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
तुरंत प्रभाव से शेड हटाने की मांग
लोगों ने मैदान के महत्व को समझते हुए उचित कार्रवाई की मांग उठाई है. नगर पंचायत सचिव अजय गर्ग का कहना है कि इस शेड का निर्माण नियमों के तहत ही किया गया है. जल्द ही इस शेड को चारों ओर से बंद कर दिया जाएगा. इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: राजस्व अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने समीक्षा बैठक की, दिए ये निर्देश