ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन, जिला परिषद के लिए संतोष कपूर ने भरा नामांकन - sirmaur latest news

नाहन में संतोष कपूर अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची थी. मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष कपूर ने भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा. बनकलां वार्ड से प्रत्याशी संतोष कपूर ने बताया कि वह पहले भी जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार भी उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Last day of nomination for Panchayati Raj elections in sirmaur
जिला परिषद के लिए संतोष कपूर ने भरा नामांकन
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 4:10 PM IST

नाहन: पंचायती राज चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तीसरे व अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दर्ज किए. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी बनकलां वार्ड से जिला परिषद उम्मीदवार के लिए संतोष कपूर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

संतोष कपूर अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची थी. मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष कपूर ने भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा. बनकलां वार्ड से प्रत्याशी संतोष कपूर ने बताया कि वह पहले भी जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार भी उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार लोगों को बरगला रहे है और असली मुद्दे से भटका रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जाते हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं को इसमें खुलेआम हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

'मतों का दुरुपयोग करने का प्रयास'

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को पार्टी समर्थित कहकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और लोगों को कई तरह के प्रलोभन देकर उनका और उनके मतों का दुरुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. संतोष कपूर ने यह भी आरोप लगाया कि उम्मीदवारों को एनओसी लेने के लिए दी जद्दोजहद करनी पड़ रही है क्योंकि पहले अधिकारियों को बड़े नेताओं से फोन करवाने पड़ते है.

'पिछले 30 सालों से समाज सेवा में लगी हुई हैं'

बता दें कि संतोष कपूर जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष है और पिछले 30 सालों से समाज सेवा में लगी हुई है. पिछले चुनाव में भी वह रामपुर-भारापुर सीट से जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी है, लेकिन इस बार वह बनकलां वार्ड से चुनावी मैदानी में उतरी है. लिहाजा संतोष कपूर पिछले चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों को बड़ी चुनौती दे रही है.

नाहन: पंचायती राज चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तीसरे व अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दर्ज किए. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी बनकलां वार्ड से जिला परिषद उम्मीदवार के लिए संतोष कपूर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

संतोष कपूर अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची थी. मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष कपूर ने भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा. बनकलां वार्ड से प्रत्याशी संतोष कपूर ने बताया कि वह पहले भी जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार भी उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार लोगों को बरगला रहे है और असली मुद्दे से भटका रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जाते हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं को इसमें खुलेआम हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

'मतों का दुरुपयोग करने का प्रयास'

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को पार्टी समर्थित कहकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और लोगों को कई तरह के प्रलोभन देकर उनका और उनके मतों का दुरुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. संतोष कपूर ने यह भी आरोप लगाया कि उम्मीदवारों को एनओसी लेने के लिए दी जद्दोजहद करनी पड़ रही है क्योंकि पहले अधिकारियों को बड़े नेताओं से फोन करवाने पड़ते है.

'पिछले 30 सालों से समाज सेवा में लगी हुई हैं'

बता दें कि संतोष कपूर जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष है और पिछले 30 सालों से समाज सेवा में लगी हुई है. पिछले चुनाव में भी वह रामपुर-भारापुर सीट से जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी है, लेकिन इस बार वह बनकलां वार्ड से चुनावी मैदानी में उतरी है. लिहाजा संतोष कपूर पिछले चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों को बड़ी चुनौती दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.