राजगढ़: सिरमौर जिला के गिरीपार खश-कनैत, केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा को गिरिपार की प्रमुख दो जातियों खश-कनैत व भाट के नाम वर्ष 1955 में राजस्व रिकार्ड में गलत ढंग से दर्ज राजपूत व ब्राह्मण को ठीक करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में गिरिपार खश-कनैत केंद्रीय समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष हेमचन्द कमल, महासचिव हरदेव वर्मा, राजगढ़ इकाई के अध्यक्ष रत्तन हाब्बी व रविदत्त भारद्वाज शामिल थे.
क्या है समिति की मांग?
समिति सदस्यों ने एसडीएम से आग्रह किया कि जिला राजस्व अधिकारी ने इस आशय का पत्र गिरीपार के सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को भेजा है व उसकी प्रति एसडीएम को भी भेजी है. जिसमें राजपूत को खश-कनैत व ब्राह्मण को भाट दर्ज करने के बारे लिखा गया है. इसलिए इस कार्य को जल्द करवाने की मांग एसडीएम से की गई.
क्या कहते हैं एसडीएम नरेश वर्मा?
एसडीएम नरेश वर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि उन्होंने इस बारे में पहले ही तहसीलदार राजगढ़ व नायब तहसीलदार नौरी को लिख दिया है. जिसमें जल्द कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू कांग्रेस ने 14 जिला परिषद वार्डों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, रामलाल ठाकुर को जीत का भरोसा