ETV Bharat / state

विकासनगर में कावेरी ज्वेलर्स परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, पांवटा में स्थित शोरूम भी किया गया सील

विवार को उत्तराखंड के विकास नगर में कावेरी ज्वेलर्स परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद प्रशासन ने सोमवार को पांवटा साहिब में भी कावेरी ज्वेलर्स के शोरूम को सीज कर दिया है.

Kaveri Jewelers
कावेरी ज्वेलर्स
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:57 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके चलते प्रशासन भी गंभीरता से काम कर रहा है. रविवार को उत्तराखंड के विकास नगर में कावेरी ज्वेलर्स परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रशासन ने सोमवार को पांवटा समेत कावेरी ज्वेलर्स को सीज कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकास नगर के कावेरी ज्वेलर्स के 2 सदस्य शनिवार को पॉजिटिव आए थे. इसके बाद रविवार को इस परिवार के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके कारण विकासनगर के साथ-साथ पांवटा साहिब में भी इनके बाईपास में मौजूद ज्वेलरी शोरूम को सीज कर दिया है.

बीएमओ अजय देओल ने बताया कि सिरमौर में रोजाना कोरोना पॉजिटिव के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन लोगों से मास्क पहनने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने की अपील कर रहा है. इस बारे में नोडल अधिकारी विकासनगर विजय चौहान ने बताया कि ज्वेलर्स परिवार के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद विकास नगर शोरूम सहित क्षेत्र को सीज कर दिया गया है.

बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 132703 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 129501 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1026 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2176 पहुंच चुकी है. जिनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 949 है, जबकि 1198 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रविवार को सामने आए कोरोना के 127 मामले, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 12

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके चलते प्रशासन भी गंभीरता से काम कर रहा है. रविवार को उत्तराखंड के विकास नगर में कावेरी ज्वेलर्स परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रशासन ने सोमवार को पांवटा समेत कावेरी ज्वेलर्स को सीज कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकास नगर के कावेरी ज्वेलर्स के 2 सदस्य शनिवार को पॉजिटिव आए थे. इसके बाद रविवार को इस परिवार के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके कारण विकासनगर के साथ-साथ पांवटा साहिब में भी इनके बाईपास में मौजूद ज्वेलरी शोरूम को सीज कर दिया है.

बीएमओ अजय देओल ने बताया कि सिरमौर में रोजाना कोरोना पॉजिटिव के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन लोगों से मास्क पहनने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने की अपील कर रहा है. इस बारे में नोडल अधिकारी विकासनगर विजय चौहान ने बताया कि ज्वेलर्स परिवार के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद विकास नगर शोरूम सहित क्षेत्र को सीज कर दिया गया है.

बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 132703 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 129501 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1026 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2176 पहुंच चुकी है. जिनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 949 है, जबकि 1198 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रविवार को सामने आए कोरोना के 127 मामले, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 12

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.