राजगढ़: विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत राणाघाट के 70 वर्षीय जीवन सिंह राणा को कोरोना ने कवि बना डाला. दरअसल, जीवन सिंह राणा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया.
इसके चलते जीवन सिंह राणा ने घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हाब्बन में अपने रिश्तेदार के खाली पड़े मकान में क्वारंटाइन रहे. क्वारंटाइन में उन्हें अपने हुनर को तराशन का मौका मिला और उनके अंदर का कवि जागा. क्वारंटाइन में उन्होंने 17 दिन अकेले बिताए. इस दौरान उन्होंने अपना खाना भी खुद ही तैयार किया. इसके साथ ही उन्होंने कई कविताएं भी लिख डाली. कोरोना काल में जहां कई लोग होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. क्वारंटाइन के दौरान कई लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. वहीं, जीवन सिंह राणा का अकेले खाली मकान में इतने दिन बिताना एक मिसाल है.
कोरोना ने जीवन सिंह राणा को कवि बना डाला. उन्होंने क्वारंटाइन के दौरान कोरोना पर भी कविता लिख डाली. जीवन सिह राणा ने कोरोना को मात देने के बाद जनता से अपील की है कि वह कोरोना से डरे नहीं, बल्कि इसका डट कर मुकाबला करें और गृह संगरोध के निमयों का पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: यमुना तट पर शुरू हई श्रद्धालुओं और पर्यटकों की चहल-पहल