ETV Bharat / state

Sirmauri Tal पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, कहा इस बार बारिश मचा रही है तांडव - सिरमौरी ताल में जयराम ठाकुर

Jairam Thakur at Sirmauri Tal: नेता विपक्ष जयराम ठाकुर शनिवार को पांवटा साहिब पहुंचे. जहां उन्होंने सिरमौरी ताल पहुंचकर आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. सिरमौरी ताल में बादल फटने के बाद एक मकान सैलाब में बह गया था जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरा मामला (Sirmauri Tal)

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:19 PM IST

पांवटा साहिब: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को पांवटा साहिब के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वो सिरमौरी ताल गांव भी पहुंचे जहां बादल फटने के बाद ऐसी तबाही मची कि एक ही परिवार के लोगों की मौत हो गई.

पीड़ित परिवार से मिले- पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ सांसद सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी भी मौजूद थे. सिरमौरी ताल पहुंचने पर उन्होंने पीड़ित लोगों से मुलाकात की. पूर्व सीएम ने विनोद से मुलाकात की जिसने इस आपदा में अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटा-बेटी को खोया है. मुख्यमंत्री ने विनोद को सांत्वना देने के साथ-साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं ने आपदा पीड़ितों के लिए स्थापित किए गए शिविर में भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पीड़ित परिवारों के लिए शिविर में किए इंतजामों के बारे में जानकारी ली.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में पूरा प्रयत्न कर रही है और वो भी केंद्र सरकार से अधिक से अधिक मदद की मांग करेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौरी ताल का हाल देखकर दिल दहल जाता है. जहां हर ओर मलबा फैला है.

आपदा प्रभावित लोगों से मिले जयराम ठाकुर
आपदा प्रभावित लोगों से मिले जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश हुई है और जिन स्थानों पर बाढ़ की कल्पना नहीं की जा सकती, इस बार वहां भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इस बार पूरे प्रदेश में हर जगह भारी बरसात हुई है जिससे जान माल का काफी नुकसान हुआ है.

सुरेश कश्यप और सुखराम चौधरी भी पहुंचे
सुरेश कश्यप और सुखराम चौधरी भी पहुंचे

सिरमौरी ताल में क्या हुआ था- गौरतलब है कि बुधवार 9 नवंबर की शाम को बादल फटने के बाद पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. इस सैलाब में विनोद का घर जमींदोज हो गया और घर में मौजूद 5 लोग भी मलबे में दब गए. बारिश के कारण हालात इतने खराब थे कि बचाव दल और स्थानीय प्रशासन को मौके पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया. जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ और गुरुवार को विनोद की बेटी और पिता का शव मलबे से निकाला गया जबकि शुक्रवार को विनोद की मां, पत्नी और बेटे का शव बरामद हुआ. बारिश के बाद आए मलबे के कारण सिरमौरी ताल कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया, साथ ही मौसम के कारण भी पांचों लोगों के शवों तक पहुंचने में करीब 2 दिन का वक्त लग गया.

ये भी पढ़ें: Sirmauri Tal: आखिरी सांस तक पोते को गोद में संभाले रही दादी, मलबे के ढेर से मिली विनोद के पूरे परिवार की लाशें

ये भी पढ़ें: Sirmauri Tal Cloudburst: मार्मिक! सिरमौरी ताल में तबाही की भेंट चढ़ा पूरा परिवार, भूखा-प्यासा अपनों को तलाश रहा बेजुबान

ये भी पढ़ें: Sirmauri Tal Cloudburst: विनोद पर टूटा प्रकृति का कहर, बहन के बच्चों को बचाने गया था, खुद का परिवार चढ़ गया बाढ़ के तांडव की भेंट

पांवटा साहिब: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को पांवटा साहिब के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वो सिरमौरी ताल गांव भी पहुंचे जहां बादल फटने के बाद ऐसी तबाही मची कि एक ही परिवार के लोगों की मौत हो गई.

पीड़ित परिवार से मिले- पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ सांसद सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी भी मौजूद थे. सिरमौरी ताल पहुंचने पर उन्होंने पीड़ित लोगों से मुलाकात की. पूर्व सीएम ने विनोद से मुलाकात की जिसने इस आपदा में अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटा-बेटी को खोया है. मुख्यमंत्री ने विनोद को सांत्वना देने के साथ-साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं ने आपदा पीड़ितों के लिए स्थापित किए गए शिविर में भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पीड़ित परिवारों के लिए शिविर में किए इंतजामों के बारे में जानकारी ली.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में पूरा प्रयत्न कर रही है और वो भी केंद्र सरकार से अधिक से अधिक मदद की मांग करेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौरी ताल का हाल देखकर दिल दहल जाता है. जहां हर ओर मलबा फैला है.

आपदा प्रभावित लोगों से मिले जयराम ठाकुर
आपदा प्रभावित लोगों से मिले जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश हुई है और जिन स्थानों पर बाढ़ की कल्पना नहीं की जा सकती, इस बार वहां भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इस बार पूरे प्रदेश में हर जगह भारी बरसात हुई है जिससे जान माल का काफी नुकसान हुआ है.

सुरेश कश्यप और सुखराम चौधरी भी पहुंचे
सुरेश कश्यप और सुखराम चौधरी भी पहुंचे

सिरमौरी ताल में क्या हुआ था- गौरतलब है कि बुधवार 9 नवंबर की शाम को बादल फटने के बाद पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. इस सैलाब में विनोद का घर जमींदोज हो गया और घर में मौजूद 5 लोग भी मलबे में दब गए. बारिश के कारण हालात इतने खराब थे कि बचाव दल और स्थानीय प्रशासन को मौके पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया. जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ और गुरुवार को विनोद की बेटी और पिता का शव मलबे से निकाला गया जबकि शुक्रवार को विनोद की मां, पत्नी और बेटे का शव बरामद हुआ. बारिश के बाद आए मलबे के कारण सिरमौरी ताल कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया, साथ ही मौसम के कारण भी पांचों लोगों के शवों तक पहुंचने में करीब 2 दिन का वक्त लग गया.

ये भी पढ़ें: Sirmauri Tal: आखिरी सांस तक पोते को गोद में संभाले रही दादी, मलबे के ढेर से मिली विनोद के पूरे परिवार की लाशें

ये भी पढ़ें: Sirmauri Tal Cloudburst: मार्मिक! सिरमौरी ताल में तबाही की भेंट चढ़ा पूरा परिवार, भूखा-प्यासा अपनों को तलाश रहा बेजुबान

ये भी पढ़ें: Sirmauri Tal Cloudburst: विनोद पर टूटा प्रकृति का कहर, बहन के बच्चों को बचाने गया था, खुद का परिवार चढ़ गया बाढ़ के तांडव की भेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.