ETV Bharat / state

नाहन चौगान में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने फहराया तिरंगा, बोले: सरकार नई निवेश नीति लाएगी - हर्षवर्धन चौहान

Republic Day celebrated in Nahan: सिरमौर स्थित नाहन चौगान में 74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस दौरान मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के दूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर शिक्षकों के रिक्त व जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरेंगे. पांच साल में हिमाचल को देश में व सिरमौर को प्रदेश में विकास का मॉडल बनाएंगे.

Industry Minister Harshvardhan Chauhan
नाहन चौगान में उद्योग मंत्री ने फहराया तिरंगा
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 10:54 PM IST

नाहन: सिरमौर स्थित नाहन चौगान में 74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तिरंगा फहराया. जिसके बाद पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, पूर्व सैनिक व स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व, उद्योग मंत्री ने डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के दूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर शिक्षकों के रिक्त व जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरेंगे. पांच साल में हिमाचल को देश में व सिरमौर को प्रदेश में विकास का मॉडल बनाएंगे. इसके लिए कार्य योजना अभी से तैयार करनी शुरू कर दी है. सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करके व नए औद्योगिक क्षेत्रों को चिह्नित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे.

हिमाचल के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए वर्तमान सरकार निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. सरकार नई निवेश नीति लाएगी, जिसमें निवेशकों की सुविधा के लिए सरकारी बंधनों को कम किया जाएगा. किसानों, पशुपालकों व बागवानों की आय में बढ़ोतरी करने की दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

Industry Minister Harshvardhan Chauhan
गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान.

नाहन के सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. मार्च पास्ट की सभी 12 टुकड़ियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों सहित तलवार बाजी में विश्वजीत, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों में विनोद कुमार, सर्वजीत सिंह, रमेश चंद, हरि सरन, जोगेंद्र सिंह, दीप राम तथा रमेश चंद, ग्रामीण विकास प्राधिकरण के रघुवीर सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार, विरेंद्र कुमार, भुवनेश्वरी देवी व रमेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.

अनुराधा ने जीता रेड क्रॉस रेफरल ड्रॉ

रेड क्रॉस रेफरल ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार 65 हजार रुपए का 24 कैरेट सोना भारापुर की अनुराधा ने जीता. इसके अलावा गुलाबी देवी व याशिका को लैपटॉप, प्रतिभा चंदोला व राजेश कुमार को टैबलेट व हैडफोन प्रदान किए गए.

ये भी पढ़ें- Republic day 2023: चंबा में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ली परेड की सलामी

नाहन: सिरमौर स्थित नाहन चौगान में 74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तिरंगा फहराया. जिसके बाद पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, पूर्व सैनिक व स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व, उद्योग मंत्री ने डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के दूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर शिक्षकों के रिक्त व जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरेंगे. पांच साल में हिमाचल को देश में व सिरमौर को प्रदेश में विकास का मॉडल बनाएंगे. इसके लिए कार्य योजना अभी से तैयार करनी शुरू कर दी है. सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करके व नए औद्योगिक क्षेत्रों को चिह्नित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे.

हिमाचल के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए वर्तमान सरकार निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. सरकार नई निवेश नीति लाएगी, जिसमें निवेशकों की सुविधा के लिए सरकारी बंधनों को कम किया जाएगा. किसानों, पशुपालकों व बागवानों की आय में बढ़ोतरी करने की दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

Industry Minister Harshvardhan Chauhan
गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान.

नाहन के सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. मार्च पास्ट की सभी 12 टुकड़ियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों सहित तलवार बाजी में विश्वजीत, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों में विनोद कुमार, सर्वजीत सिंह, रमेश चंद, हरि सरन, जोगेंद्र सिंह, दीप राम तथा रमेश चंद, ग्रामीण विकास प्राधिकरण के रघुवीर सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार, विरेंद्र कुमार, भुवनेश्वरी देवी व रमेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.

अनुराधा ने जीता रेड क्रॉस रेफरल ड्रॉ

रेड क्रॉस रेफरल ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार 65 हजार रुपए का 24 कैरेट सोना भारापुर की अनुराधा ने जीता. इसके अलावा गुलाबी देवी व याशिका को लैपटॉप, प्रतिभा चंदोला व राजेश कुमार को टैबलेट व हैडफोन प्रदान किए गए.

ये भी पढ़ें- Republic day 2023: चंबा में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ली परेड की सलामी

Last Updated : Jan 26, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.