नाहन: सिरमौर जिला में भी हजारों लोगों ने रोहतांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल टनल के भव्य उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण देखा. जिला में 7 जगहों पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. दरअसल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जिला सिरमौर में उपमंडल स्तर पर 7 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर अटल टनल के सीधे प्रसारण की लाइव व्यवस्था की गई थी,
नाहन में बड़ा चौक बाजार, पांवटा साहिब में गोयल भवन, शिलाई में तोमर काम्लेक्स, संगड़ाह में डिग्री काॅलेज, ददाहू में राकेश आर्य दवाई की दुकान के सामने, पच्छाद में मेला मैदान व राजगढ़ में सनातन धर्म मंदिर के हाॅल में एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई थी.
यहां स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओं व लोगों ने कार्यक्रम को देखाा. वहीं, भाजपा ने अटल टनल के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. नाहन में भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि कोरोना की वजह से वह लोग कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए.
जिला प्रशासन द्वारा लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जिसमें नाहन में करीब 200 लोगों ने यह कार्यक्रम देखा. उन्होंने अटल टनल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि यह टनल हिमाचल की आर्थिकी व सामारिक दृष्टि से काफी अधिक महत्वपूर्ण साबित होगी.