पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी सुबह से ही जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लोगों से खचाखच भरा रहने वाला बाजार सुनसान पड़ा है और भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. पांवटा की जनता ने पहले ही कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू के समर्थन का ऐलान किया.
रविवार को सुबह से ही लोगों के हाथों पर घंटिया नजर आ रही है और बाजार सुनसान पड़े हैं. जिला सिरमौर के अगर गिरीपार क्षेत्र सतौन में व्यापार मंडल प्रधान की ओर से पहले यह सभी व्यापारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए थे. उपायुक्त सिरमौर ने 144 धारा लागू कर दी थी.
बता दें कि सतौन में पूरा बाजार बंद पड़ा है दूर-दूर तक सड़कों में कोई नजर नहीं आ रहा है. छत पर लोग घंटी बजा कर सभी को जागरूक कर रहे हैं. इस मुसीबत की घड़ी में जनता कर्फ्यू का लोग समर्थन कर रहे हैं. वहीं, सतौन के व्यापार मंडल के प्रधान सतीश शर्मा का कहना है कि पूरा बाजार बंद पड़ा है. लोगों ने घर से आना बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू: करसोग की बाजारे हुईं सुनसान, बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा