ETV Bharat / state

सिरमौर में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में आया सुधार, पॉजिटिव मामलों में कमी नहीं - होम आइसोलेशन का सख्ती से करें पालन

सिरमौर में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में निरंतर सुधार आ रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव मामलों में फिलहाल ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी दर 9.8 प्रतिशत है.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 11:03 AM IST

Updated : May 21, 2021, 12:29 PM IST

सिरमौर: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच सिरमौर जिले से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जिले के कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में निरंतर सुधार आ रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव मामलों में फिलहाल ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं, संक्रमण से मौत के मामलों में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.

वीडियो

रिकवरी रेट में हुआ सुधार

दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी दर 9.8 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर अप्रैल माह की अपेक्षा मई माह में ज्यादा बढ़ी है. जिला का मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत हो गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला के रिकवरी रेट में सुधार आ रहा है, लेकिन पॉजिटिव रेट में ज्यादा कमी नहीं आई है. उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना एक युद्ध की तरह है, जिससे छिपकर बचना है.

होम आइसोलेशन का सख्ती से करें पालन

डीसी पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन का सख्ती से पालन करेने की अपील की है. साथ ही जो लोग टेस्टिंग करवा रहे हैं, वह तब तक घर से बाहर न निकलें, जब तक उनकी रिपोर्ट न आ जाए. टेस्टिंग के दूसरे दिन मरीज को रिपोर्ट मिल जाती है.

प्रशासन की लोगों से अपील

डीसी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना ही जिला में संक्रमण के बढ़ने का बड़ा कारण है. डीसी ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही संक्रमण की रोकथाम हो सकती है. ऐसे में प्रशासन बार-बार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

सिरमौर: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच सिरमौर जिले से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जिले के कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में निरंतर सुधार आ रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव मामलों में फिलहाल ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं, संक्रमण से मौत के मामलों में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.

वीडियो

रिकवरी रेट में हुआ सुधार

दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी दर 9.8 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर अप्रैल माह की अपेक्षा मई माह में ज्यादा बढ़ी है. जिला का मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत हो गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला के रिकवरी रेट में सुधार आ रहा है, लेकिन पॉजिटिव रेट में ज्यादा कमी नहीं आई है. उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना एक युद्ध की तरह है, जिससे छिपकर बचना है.

होम आइसोलेशन का सख्ती से करें पालन

डीसी पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन का सख्ती से पालन करेने की अपील की है. साथ ही जो लोग टेस्टिंग करवा रहे हैं, वह तब तक घर से बाहर न निकलें, जब तक उनकी रिपोर्ट न आ जाए. टेस्टिंग के दूसरे दिन मरीज को रिपोर्ट मिल जाती है.

प्रशासन की लोगों से अपील

डीसी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना ही जिला में संक्रमण के बढ़ने का बड़ा कारण है. डीसी ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही संक्रमण की रोकथाम हो सकती है. ऐसे में प्रशासन बार-बार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

Last Updated : May 21, 2021, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.