पांवटा साहिब: पुरुवाला और शिलाई पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक महिला और व्यक्ति को अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा है.
अवैध देसी शराब बरामद
पुरुवाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भंगानी में एक महिला अवैध शराब बेचने का काम करती है. सूचना पर पुलिस ने महिला के मकान में दबिश देकर 24 बोतल देसी शराब बरामद किया. वहीं, दूसरा मामला शिलाई से सामने आया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार में दुकान में दबिश देकर 7 बोतल अवैध शराब के साथ एक शख्स को पकड़ा. आरोपी की पहचान साधु राम, निवासी गांव जाखल के तौर पर हुई है.
डीएसपी ने की लोगों से अपील
पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. साथ उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है. डीसीपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे के काले कारोबार में अगर संलिप्त है तो उसकी सूचना पुलिस दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमित को ट्रामा सेंटर के बाहर ही लगा दी ऑक्सीजन