नाहन: प्रशासन और वन विभाग के लाख दावों के बाद भी उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध वन कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने अवैध खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप बरामद की है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुरूवाला स्थित वन निगम का साल्वेज लॉट से पिकअप में भरकर खैर की लकड़ी चोरी कर अवैध रुप से बाहर बेचने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुरूवाला वन थाना के पिकअप और लकड़ी कब्जे में ले लिया.
पिकअप से करीब 0.8 घन मीटर लकड़ी बरामद हुई है, साथ ही बेहड़ेवाला-झाझली स्थित एक प्राईवेट डिपू से लाई गई 1.5 घन मीटर लकड़ी भी बरामद हुई है. साल्वेज लॉट साहिल खान के नाम से आवंटित है.
लकड़ी की कुल कीमत करीब 2.7 लाख है. वाहन चालक नसीम निवासी भंगाणी भी गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, सिंगपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश ने बताया कि वन विभाग और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.