ETV Bharat / state

युवा IAS शिवम प्रताप सिंह की अनूठी पहल, सैकड़ों छात्रों को दे रहे फ्री कोचिंग - आईएएस अधिकारी

सिरमौर के युवा आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके बाद ये युवा अधिकारी चर्चा का विषय बने हुए हैं.

author img

By

Published : Feb 18, 2019, 3:34 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में युवा आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके बाद ये युवा अधिकारी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरअसल 2017 बैच के युवा आईएएस अधिकारी शुभम प्रताप सिंह नाहन में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं. इस कोचिंग को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह है. आलम ये है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में युवा कोचिंग लेने पहुंच रहे हैं.


undefined
आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि नाहन में महिमा लाइब्रेरी को विजिट करने के बाद उन्होंने पाया कि यहां सुविधाओं की कमी है. साथ ही बच्चों को गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है जिसके बाद उन्होंने कोचिंग देने का मन बनाया. युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. कुछ युवा गरीबी के कारण तो कुछ गाइडेंस न मिलने के कारण अपना हुनर नहीं दिखा पाते हैं. उन्होंने उम्मीद नहीं जताई थी कि कोचिंग को लेकर छात्रों में इस कदर उत्साह देखने को मिलेगा.
आईएएस अधिकारी से कोचिंग पाकर छात्र बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इनका कहना है कि उन्हें इस कोचिंग के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं जताई थी. साथ ही इनका कहना है कि ऐसे बहुत से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं जो आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कोचिंग नहीं ले पाते हैं. छात्रों ने बताया कि वह जिला के अलग-अलग दुर्गम क्षेत्रों से यहां पढ़ने पहुंचे हैं और उन्हें एक कोचिंग का यह सुनहरा अवसर मिला है.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में युवा आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके बाद ये युवा अधिकारी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरअसल 2017 बैच के युवा आईएएस अधिकारी शुभम प्रताप सिंह नाहन में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं. इस कोचिंग को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह है. आलम ये है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में युवा कोचिंग लेने पहुंच रहे हैं.


undefined
आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि नाहन में महिमा लाइब्रेरी को विजिट करने के बाद उन्होंने पाया कि यहां सुविधाओं की कमी है. साथ ही बच्चों को गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है जिसके बाद उन्होंने कोचिंग देने का मन बनाया. युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. कुछ युवा गरीबी के कारण तो कुछ गाइडेंस न मिलने के कारण अपना हुनर नहीं दिखा पाते हैं. उन्होंने उम्मीद नहीं जताई थी कि कोचिंग को लेकर छात्रों में इस कदर उत्साह देखने को मिलेगा.
आईएएस अधिकारी से कोचिंग पाकर छात्र बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इनका कहना है कि उन्हें इस कोचिंग के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं जताई थी. साथ ही इनका कहना है कि ऐसे बहुत से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं जो आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कोचिंग नहीं ले पाते हैं. छात्रों ने बताया कि वह जिला के अलग-अलग दुर्गम क्षेत्रों से यहां पढ़ने पहुंचे हैं और उन्हें एक कोचिंग का यह सुनहरा अवसर मिला है.
युवा IAS शिवम प्रताप सिंह की अनुठी पहल
नाहन में सैंकड़ों छात्रों को दे रहे निःशुल्क कोचिंग,
IAS, HAS और कई प्रतियोगी परीक्षाओं की दे रहे कोचिंग
रोजाना कोचिंग लेने पहुँच रहे है सैंकड़ों युवा
लाइब्रेरी की दयनीय हालत देख बनाया कोचिंग का मन
निःशुल्क कोचिंग पाकर छात्र बेहद उत्साहित
2017 के बेच के आईएएस अधिकारी है शिवम प्रताप सिंह
बोले गाइडेंस और गरीबी की वजह से पिछड़ जाते है युवा
नाहन में शुरू किया है अपना प्रोबेशन पीरियड
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में युवा आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने एक अनूठी पहल की है, जिसके बाद यह युवा अधिकारी चर्चा का विषय बने हुए हैं। 
दरअसल 2017 बैच के युवा आईएएस अधिकारी शुभम प्रताप सिंह नाहन में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं। इस कोचिंग को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह है। आलम यह है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में युवा कोचिंग लेने पहुंच रहे हैं। आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि नाहन में महिमा लाइब्रेरी को विजिट करने के बाद उन्होंने पाया कि यहां सुविधाओं की कमी है। साथ ही बच्चों को गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है जिसके बाद उन्होंने कोचिंग देने का मन बनाया।बाईट- शिवम प्रताप सिंह-आईएएस अधिकारी
उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। कुछ युवा गरीबी के कारण तो कुछ गाइडेंस न मिलने के कारण अपना हुनर नहीं दिखा पाते है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं जताई थी कि कोचिंग को लेकर छात्रों में इस कदर उत्साह देखने को मिलेगा।
बाईट- शिवम प्रताप सिंह-आईएएस अधिकारी
आईएएस अधिकारी से कोचिंग पाकर छात्र बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इनका कहना है कि उन्हें इस कोचिंग के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं जताई थी। साथ ही इनका कहना है कि ऐसे बहुत से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं जो आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कोचिंग नहीं ले पाते है। छात्रों ने बताया कि वह जिला के अलग-अलग दुर्गम क्षेत्रों से यहां पढ़ने पहुंचे हैं और उन्हें एक कोचिंग का यह सुनहरा अवसर मिला है।
बाईट- कोचिंग ले रहे युवा
कुल मिलाकर मौजूदा में शिवम प्रताप सिंह नाहन में ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA)में प्रोजेक्ट डायरेक्टर का जिम्मा संभाल रहे है। उन्होंने यहां अपना प्रोबेशन पीरियड शुरू किया है। कुल मिलाकर युवा आईएएस अधिकारी ने जो पहल की है, वह बेहद सराहनीय है। उम्मीद करते हैं कि युवाओं को यहां दी जा रही कोचिंग का लाभ मिलेगा और उनका भविष्य उज्जवल होगा।
Video Also Attached 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.