नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में युवा आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके बाद ये युवा अधिकारी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरअसल 2017 बैच के युवा आईएएस अधिकारी शुभम प्रताप सिंह नाहन में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं. इस कोचिंग को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह है. आलम ये है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में युवा कोचिंग लेने पहुंच रहे हैं.
आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि नाहन में महिमा लाइब्रेरी को विजिट करने के बाद उन्होंने पाया कि यहां सुविधाओं की कमी है. साथ ही बच्चों को गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है जिसके बाद उन्होंने कोचिंग देने का मन बनाया. युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. कुछ युवा गरीबी के कारण तो कुछ गाइडेंस न मिलने के कारण अपना हुनर नहीं दिखा पाते हैं. उन्होंने उम्मीद नहीं जताई थी कि कोचिंग को लेकर छात्रों में इस कदर उत्साह देखने को मिलेगा.
आईएएस अधिकारी से कोचिंग पाकर छात्र बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इनका कहना है कि उन्हें इस कोचिंग के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं जताई थी. साथ ही इनका कहना है कि ऐसे बहुत से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं जो आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कोचिंग नहीं ले पाते हैं. छात्रों ने बताया कि वह जिला के अलग-अलग दुर्गम क्षेत्रों से यहां पढ़ने पहुंचे हैं और उन्हें एक कोचिंग का यह सुनहरा अवसर मिला है.