नाहन: चालक-परिचालक ओप्रेशनल स्टाफ संगठन हिमाचल पथ परिवहन की राज्य स्तरीय बैठक नाहन में संपन्न हुई. बैठक में संगठन के राज्य अध्यक्ष ज्वाला सिंह रघुवंशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, बैठक में संगठन द्वारा मुख्यतः चालकों व परिचालकों की 5 मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार से उनके जल्द से जल्द समाधान की मांग की गई. संगठन के राज्य उपाध्यक्ष सुखराम ठाकुर ने बताया कि बैठक में टीएमपीए (अनुबंध परिचालकों) का वेतन बढ़ाया जाए. साथ ही चालकों-परिचालकों की वेतन विसंगतियों को भी दूर किया जाए. वर्तमान में अनुबंध पर तैनात परिचालकों को 5 हजार 500 रूपए वेतन मिलता है, जिसमें गुजारा करना बेहद मुश्किल है.
सुखराम ठाकुर ने कहा कि इंस्पेक्टर वर्ग से राइडर को हटाया जाए. साथ ही जो पोस्ट खाली हैं, उसे समय रहते भरा जाना चाहिए. इसके अलावा चालकों-परिचालकों के साथ कई बार यात्रियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है.
ऐसे में संगठन की मांग है कि शिकायत करने की एवज में संबंधित यात्री से पहले कुछ राशि को जमा करवाया जाए. शिकायत के सही पाए जाने पर यात्री की राशि को वापिस कर दिया जाए. साथ ही शिकायत सही पाने पर चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा भी अन्य मांगे सरकार के समक्ष उठाई गई.
बैठक के दौरान चालक-परिचालक ओप्रेशनल स्टाफ संगठन के राज्य स्तरीय व हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर-कंडक्टर्ज एवं ओप्रेशनल स्टाफ की नाहन यूनिट के चुनाव भी सर्वसम्मति से संपन्न हुए.
ये भी पढ़ें: मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन से परखी जा रही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, लोगों को निशुल्क मिल रही सुविधा