नाहन: बुधवार सुबह नाहन-शिमला NH पर बड़ा हादसा टल गया. पांवटा साहिब से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो गए. ये घटना जिला मुख्यालय नाहन से 12 किलोमीटर दूर लादू के समीप हुई. घटना के समय बस में 40 से 50 यात्री सफर कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक नाहन-शिमला NH पर लादू के पास चढ़ाई पर अचानक ही बस की ब्रेक पाइप फट गई. इसके बाद बस अपने आप पीछे की तरफ आने लगी. इस दौरान बस में अफरा-तफरी मच गई. चालक ने हैंड ब्रेक का इस्तेमाल भी किया, लेकिन बस नहीं रुकी. इसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाकर बस को पहाड़ी से टकरा दिया.
पहाड़ी से टकराने की वजह से बस सड़क के दूसरी तरफ खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. इस बीच बस में सफर कर रहे यात्रियों के सांसें अटक गई थी. बस में सफर करने वाले यात्रियों के अनुसार बस के पहाड़ी से टकराने के कारण कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. यात्रियों का कहना है कि हैंडब्रेक लगाने के बावजूद भी बस नहीं रुकी. पहाड़ी से टकराने के बाद भी बस काफी दूर जा कर रुकी.
बता दें दिवाली की छुट्टियां बीतने के बाद बस में काफी भीड़ थी. उधर एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राशिद शेख ने बताया कि यात्रियों के लिए तुरंत ही दूसरी बस की व्यवस्था की गई थी. वर्क्स मैनेजर को मौके पर भेजा गया है, मौके से रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा.