नाहनः देश भर में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल में मई महीने में चुनाव प्रस्तावित है. लिहाजा आज हम आपकी मुलाकात 104 वर्षीय बुजुर्ग धूडू राम से करवाने जा रहे हैं, जिन्हें हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा जिला सिरमौर में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रमुख आइकॉन बनाया गया है. पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के गांव बनौर के रहने वाले धूडू राम इस चुनाव में प्रमुख आइकॉन की भूमिका निभाएंगे. धूडू राम प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मतदाता है. धूडू राम इस समय अपने परिवार में चौथी पीढ़ी देख रहे हैं.
दरअसल जुलाई 1915 में जन्मे धूड़ू राम कहते हैं कि उन्होंने अंग्रेजों का शासन और रियासत काल का समय भी देखा है. स्वतंत्र भारत में अनेकों बार मतदान किया है. उम्र के इस पडाव में भी धूडू राम चुस्त-दुरूस्त है और अपने सभी काम करने में सक्षम है. उनकी दिनचर्या में उनका परिवार उनका साथ देता है. मीडिया से मुलाकात के दौरान धूडू राम ने अपने अनुभव भी सांझा किए.
धूडू राम ने पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक प्रधानमंत्री देखे हैं. वो जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी को सबसे अच्छे प्रधानमंत्री मानते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में बताते हुए वो बताते हैं कि उनकी बातें तो समझ ही नहीं आती थी. चुनाव के पुराने और नए तरीकों में तुलना करते हुए धूडू राम कहते हैं कि मतदान का नया तरीका ज्यादा बेहतर है. बंटन दबाओ और मतदान करो.
धूडू राम कहते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों को अपना मतदान करना चाहिए, तभी सुदृढ़ सरकार का गठन हो सकता है. वो ये भी कहते हैं कि मतदान के महत्व बारे लोगों को जागरूक करने के लिए वह कार्य करेंगे. धूडू राम का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को मतदान करना चाहिए. धूडू राम के इस संदेश को इस बार चुनाव आयोग जन-जन तक पहुंचाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए.
गौरतलब है कि हाल ही में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर ललित जैन ने भी धूडूराम के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रमुख आइकॉन बनाने की बात कही थी.