हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद वन विभाग ने पड़ोसी राज्यों को भेजा अलर्ट
हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि वे अपने राज्यों के प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें. ये अलर्ट पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जारी किया गया है.
नालागढ़ में उड़ रही नियमों की धज्जियां, नदियों में छोड़ा जा रहा केमिकल युक्त पानी
बद्दी के नालागढ़ के जगतखाना खड़ में उद्योग से लगातार गंदा जहरीला पानी नदी में छोड़ा जा रहे हैं. जिससे कारण को लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं,प्रशासन भी ऐसे उद्योगपतियों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है.
ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प
नगर निगम इस ऐतिहासिक भवन स्टेट लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार करने जा रहा है. निगम भवन की हालत सुधरेगा और यहां पर बजुर्गों के बैठने के साथ ही लैब खोलने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
बर्ड फ्लू को लेकर बिलासपुर पशुपालन विभाग सतर्क, रैपिड रिस्पांस टीम का किया गठन
प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद बिलासपुर पशुपालन विभाग भी सतर्क हो गया है. विभाग ने वन विभाग बिलासपुर को बतौर एक पत्र भी लिखा है. पत्र में विभाग ने बिलासपुर जिला विदेशों से आने वाले पक्षियों के स्थानों की जानकारी मांगी है.
कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 से बीजेपी ने रूपी राजघराने के बड़े बेटे दानवेंद्र सिंह को अपना समर्थन दिया है. दानवेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के बडे़ बेटे हैं. महेश्वर सिंह ने बीजेपी में चार दशक से ज्यादा का समय सक्रिय राजनीति में दिया है.
HIMUDA को एक व्यवसायिक संस्था की तरह संचालित करें अधिकारी : सुरेश भारद्वाज
मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमुडा के द्वारा की जा रही कार्य परियोजनाओं को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने अधिकारियों को हिमुडा को एक व्यवसायिक संस्था की तरह संचालित करने का परामर्श भी दिया.
आयोग ने तीन विश्वविद्यालयों के चांसलर किए तलब
हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की ओर से प्रदेश के तीन निजी विवि के चांसलरों से आयोग के आदेशों की अनुपालना ना करने को लेकर जवाब मागा हैं. इन विवि के कुलपतियों को आयोग ने अयोग्य करार दिया था और पद से हटाने के निर्देश जारी किए थे .
मंडी के सलापड़ पुल से नियमों की अवहेलना करने पर भागी गाड़ी बिलासपुर पकड़ी
सुंदरनगर और बिलासपुर की अंतिम सीमा सलापड़ पुल के समीप नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालक की ओर से भगाई गई गाड़ी को बिलासपुर पुलिस ने नाका लगाकर पकड़ लिया है. बिलासपुर पुलिस मंडी पुलिस के साथ मिलकर एक विशेष अभियान भी शुरू करने जा रही है, जिसमें नशे के सौदागरों पर पूरी नजर रखी जा रही है. अगर कोई नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
कुल्लूः वार्ड नंबर एक से BJP के दो उम्मीदवार आमने-सामने
कुल्लू में नगर परिषद के वार्ड नंबर एक में बीजेपी अलग-अलग गुटों में बंट चुकी है. बीजेपी के यहें पर दो उम्मीदवार आमने सामने है. वहीं, कांग्रेस ने किसी को भी मैदान में नहीं उतारा है. कांग्रेस के गोपालकृष्ण महंत छह नंबर से चुनाव लड़ रहे हैं और वे नगर परिषद की कुर्सी पर नजर गढ़ाए हुए हैं.
लाहौल घाटी में पहाड़ों से गिरने लगे ग्लेशियर
जिला में मौसम होने के बाद पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. जिससे की स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ग्लेशियर गिरने से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. लाहौल स्पीति के डीसी पंकज राय ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक घाटी में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में स्थानीय लोग भी एहतियात बरतें.