ETV Bharat / state

Eye Flu: पांवटा साहिब में बढ़ा आई फ्लू का प्रकोप, दो दिनों में 130 मरीज पहुंचे हॉस्पिटल - eye flu treatment

हिमाचल प्रदेश में आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. पांवटा साहिब में पिछले दो दिनों में 130 आई फ्लू के मरीज सामने आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...(Eye Flu) (Paonta sahib Flu case) (Himachal Eye Flu)

Eye Flu
पांवटा साहिब में बढ़ा आई फ्लू का प्रकोप
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 2:02 PM IST

पांवटा साहिब में बढ़ा आई फ्लू का प्रकोप

पावंटा: इन दिनों देशभर के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल में आई फ्लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पांवटा साहिब में भी आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां हॉस्पिटल में आई फ्लू रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिन में 130 मरीज आई फ्लू का उपचार करवाने के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचे.

बारिश के बाद पांवटा में आंखों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों से पांवटा में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ा है. खासकर बच्चों में यह तेजी से फैल रहा है. इससे बच्चों की आंखों में इंफेक्शन हो रहा है, जिससे आंखों में लालपन, सूजन और दर्द की समस्या आ रही है. पांवटा सिविल अस्पताल में आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिनों के भीतर ही 130 मरीज आई फ्लू के इलाज के लिए यहां चुके हैं. अस्पताल में आंखों में सूजन, दर्द, लालिमा और खारिश के चलते मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.

आई फ्लू मरीज ने बताया कि दो दिनों से वह आई फ्लू संक्रमण की चपेट में है. जिसके चलते में वह पांवटा सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए आया है. सिविल अस्पताल पांवटा में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि नेत्र ओपीडी में हर चौथा मरीज इसी बीमारी से पीड़ित है. ओपीडी में यदि 100 मरीज पहुंचते हैं तो, इनमें 60 से 70 मरीज आई फ्लू से पीड़ित हैं.

डॉक्टर ने बताया आई फ्लू बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होता है और आंख को कोई स्थायी नुकसान पहुंचाए बिना एक या दो सप्ताह के भीतर ठीक हो जाता है. डॉक्टर ने बताया यह संक्रमण एक आंख से शुरू होता है और जल्दी ही दूसरी आंख में भी फैल जाता है. कोई भी लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना उपचार करवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Eye Flu In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बढ़ने लगा आई फ्लू का प्रकोप, ऐसे रखें ध्यान

पांवटा साहिब में बढ़ा आई फ्लू का प्रकोप

पावंटा: इन दिनों देशभर के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल में आई फ्लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पांवटा साहिब में भी आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां हॉस्पिटल में आई फ्लू रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिन में 130 मरीज आई फ्लू का उपचार करवाने के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचे.

बारिश के बाद पांवटा में आंखों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों से पांवटा में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ा है. खासकर बच्चों में यह तेजी से फैल रहा है. इससे बच्चों की आंखों में इंफेक्शन हो रहा है, जिससे आंखों में लालपन, सूजन और दर्द की समस्या आ रही है. पांवटा सिविल अस्पताल में आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिनों के भीतर ही 130 मरीज आई फ्लू के इलाज के लिए यहां चुके हैं. अस्पताल में आंखों में सूजन, दर्द, लालिमा और खारिश के चलते मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.

आई फ्लू मरीज ने बताया कि दो दिनों से वह आई फ्लू संक्रमण की चपेट में है. जिसके चलते में वह पांवटा सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए आया है. सिविल अस्पताल पांवटा में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि नेत्र ओपीडी में हर चौथा मरीज इसी बीमारी से पीड़ित है. ओपीडी में यदि 100 मरीज पहुंचते हैं तो, इनमें 60 से 70 मरीज आई फ्लू से पीड़ित हैं.

डॉक्टर ने बताया आई फ्लू बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होता है और आंख को कोई स्थायी नुकसान पहुंचाए बिना एक या दो सप्ताह के भीतर ठीक हो जाता है. डॉक्टर ने बताया यह संक्रमण एक आंख से शुरू होता है और जल्दी ही दूसरी आंख में भी फैल जाता है. कोई भी लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना उपचार करवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Eye Flu In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बढ़ने लगा आई फ्लू का प्रकोप, ऐसे रखें ध्यान

Last Updated : Aug 3, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.