पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. हिमाचल बीजेपी प्रभारी मंगल पांडे भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पांवटा पहुंचे हैं. पांवटा पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडेय का जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि बैठक के दौरान बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए प्रदेश भर से आए भाजपा पदाधिकारियों को टिप्स देंगे. कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में की जा रही है. उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष तौर पर कमेटी गठित की है.
ये भी पढ़ें:रविवार से पांवटा में BJP कार्यसमिति की बैठक, 2 दिवसीय दौरे पर सिरमौर में रहेंगे CM