ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में जोरदार बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत - Heavy rainfall in Paonta Sahib

सोमवार को पांवटा साहिब में जोरदार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, किसानों और बागवानों ने इसे फसलों के लिए अच्छा बताया है.

Heavy rain in Paonta Sahib gives relief to farmers and Bagwanas
लोगों की मिली राहत
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:30 PM IST

पांवटा साहिब : सोमवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लोग उमस से परेशान थे, लेकिन बारिश होने के बाद कुछ लोग छतों या सड़कों पर बारिश में नहाते भी नजर आए.

वहीं, बारिश होने के बाद किसानों और बागवानों ने भी खुशी जताई. जानकारी के मुताबिक बारिश नहीं होने के कारण कुछ दिनों से जहां लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं, किसान भी मक्की की फसल मुरझाने के चलते परेशान थे. पानी नहीं मिलने की वजह से दून क्षेत्र में धान लगाने में लोगों को परेशानी हो रही थी. किसानों का कहना है कि जोरदार बारिश फसलों के लिए अमृत का काम करेगी.

30 जून तक अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 जून से मॉनसून की दस्तक देने की बात कही थी. उसके बाद प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो रही है. कई इलाकों में कम तो कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. वहीं, लोगों को कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के कारण परेशानी हो रही थी, लेकिन अब बारिश के दौर के बाद लोगों को राहत मिल रही हैं. सिरमौर उपायुक्त आर के परूथी ने पूरे जिले में 30 जून तक अलर्ट जारी किया हुआ है. अपील में कहा गया है कि लोग नदी-नालों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहे.

दो दिन रहेगी बारिश

प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार और बुधवार को अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 4 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. कई हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : नाहन में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने डीसी कार्यालय के बाहर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

पांवटा साहिब : सोमवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लोग उमस से परेशान थे, लेकिन बारिश होने के बाद कुछ लोग छतों या सड़कों पर बारिश में नहाते भी नजर आए.

वहीं, बारिश होने के बाद किसानों और बागवानों ने भी खुशी जताई. जानकारी के मुताबिक बारिश नहीं होने के कारण कुछ दिनों से जहां लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं, किसान भी मक्की की फसल मुरझाने के चलते परेशान थे. पानी नहीं मिलने की वजह से दून क्षेत्र में धान लगाने में लोगों को परेशानी हो रही थी. किसानों का कहना है कि जोरदार बारिश फसलों के लिए अमृत का काम करेगी.

30 जून तक अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 जून से मॉनसून की दस्तक देने की बात कही थी. उसके बाद प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो रही है. कई इलाकों में कम तो कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. वहीं, लोगों को कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के कारण परेशानी हो रही थी, लेकिन अब बारिश के दौर के बाद लोगों को राहत मिल रही हैं. सिरमौर उपायुक्त आर के परूथी ने पूरे जिले में 30 जून तक अलर्ट जारी किया हुआ है. अपील में कहा गया है कि लोग नदी-नालों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से दूर रहे.

दो दिन रहेगी बारिश

प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार और बुधवार को अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 4 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. कई हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : नाहन में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस ने डीसी कार्यालय के बाहर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.